Advertisement

अमेरिका के इस राज्य में हुआ चमत्कार, देखने वाले हुए दंग

नई दिल्ली: समय-समय पर प्रकृति के वो रहस्य सामने आते हैं जो लोगों को बेहद हैरान करते हैं और लंबे समय तक चर्चा का विषय बने रहते हैं. ऐसा ही विचित्र नजारा संयुक्त राज्य अमेरिका के साउथ डकोटा में देखने को मिला. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 जुलाई 2022 को यहां अचानक आसमान हरे […]

Advertisement
अमेरिका के इस राज्य में हुआ चमत्कार, देखने वाले हुए दंग
  • July 9, 2022 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: समय-समय पर प्रकृति के वो रहस्य सामने आते हैं जो लोगों को बेहद हैरान करते हैं और लंबे समय तक चर्चा का विषय बने रहते हैं. ऐसा ही विचित्र नजारा संयुक्त राज्य अमेरिका के साउथ डकोटा में देखने को मिला. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 जुलाई 2022 को यहां अचानक आसमान हरे रंग का हो गया. आसमान को हरा देखकर लोग उसकी फोटो खींचने लगे और जिसने भी पहली बार यह देखा वो दंग रह गया.

खूब शेयर हो रहीं तस्वीरें

आसमान हरा दिखने से पहले उस इलाके में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं. आसमान के हरा होने की यह तस्वीर ट्रैफिक विभाग के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. इस घटना की अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों में इस घटना से काफी डर भी आ गया. वैज्ञानिक कहना हैं कि आने वाले दिनों में इस घटना की काफी चर्चा होगी.

रंग बदलने की क्या है वजह

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण डकोटा में आसमान के अचानक रंग बदलने का बड़ा कारण एक तूफान था. जिसे डेरेचो का रुप कहा जाता है. मौसम वैज्ञानिक पीटर रोजर्स ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को कहा कि तूफान से पहले या उसके दौरान आकाश असामान्य रंग ले सकता है. इस बात पर आधारित है कि वातावरण में सूरज की रोशनी कैसे बिखरती है. दिन के दौरान आसमान पूरी तरह से काला या बैंगनी हो जाता है. रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों का कहना है कि डेरेचो के तेज होने का संबंध जलवायु परिवर्तन से है.

मौसम वैज्ञानिकों कहना है कि दक्षिण डकोटा में आसमान के अचानक रंग बदलने का बड़ा कारण एक तूफान था। तूफान से पहले या उस दौरान आकाश असामान्य रंग ले सकता है, आधारित इस बात पर है कि वातावरण में सूरज की रोशनी कैसे बिखरती है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement