नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 270 सीटें की जरूरत पड़ती है। भारतवंशी कमला हैरिस को 226 सीटें मिली। जीतने के बाद से ट्रंप को हर तरफ से बधाइयां मिल रही है। हालांकि कांग्रेस इस जीत से खुश नहीं दिखाई दी।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि जो व्यक्ति वेश्याओं के पास जाता था, वो आज अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया है। मुझे तो अफ़सोस होता है कि एक ऐसे चरित्र का आदमी जो वेश्याओं के साथ संबंध बनाता हो। मुंह बंद रखने के लिए पैसों डेट हो। ऐसे जलील आदमी को अमेरिका के लोगों के अपना राष्ट्रपति चुना है।
मणिशंकर अय्यर ने कमला हैरिस की हार पर दुख जताते हुए कहा कि अगर वो जीत जातीं तो राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला होतीं। भारत से जुड़े होने के कारण ये गर्व का पल होता। मुझे बेहद अफ़सोस है कि वह हार गईं। मेरा मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप अच्छे इंसान नहीं हैं। उनका चरित्र सही नहीं है। बता दें कि
एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर आरोप लगाए थे कि साल 2006 में उन्होंने उनके साथ शारीरक संबंध बनाये थे। बाद में चुप रहने के लिए मोटी रकम दी। यह मामला अभी अदालत में चल रहा है।
दुनिया जीतने वाले नेतन्याहू को अपने घर में मिली करारी हार, बौखलाकर उठाया ऐसा कदम पूरी दुनिया हैरान!