Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायली एयरफोर्स ने हमास के ट्रेनिंग देने वाली इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बरसाए बम, कई इमारत ध्वस्त

इजरायली एयरफोर्स ने हमास के ट्रेनिंग देने वाली इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बरसाए बम, कई इमारत ध्वस्त

नई दिल्ली: हमास के खिलाफ गाजा पट्टी पर इजरायल डिफेंस फोर्स लगातार बमबारी कर रही है. इजरायल की वायुसेना ने इस हमले को लेकर जानकारी दी है. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि बीते बुधवार को उनके फइटर्स जेट ने गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बम बरसाया है. उन्होंने आगे कहा कि ध्वस्त […]

Advertisement
idf
  • October 12, 2023 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास के खिलाफ गाजा पट्टी पर इजरायल डिफेंस फोर्स लगातार बमबारी कर रही है. इजरायल की वायुसेना ने इस हमले को लेकर जानकारी दी है. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि बीते बुधवार को उनके फइटर्स जेट ने गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बम बरसाया है. उन्होंने आगे कहा कि ध्वस्त की गई यूनिवर्सिटी में हमास के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. साथ ही हमास के इंजीनियर भी यहां ट्रेंड किए जाते थे. जो बाद में हमास के लिए हथियार बनाने का काम करते थे.

यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने दी जानकारी

इजराइल की वायुसेना द्वारा यूनिवर्सिटी पर बमबारी के बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इजरायल की सेना द्वारा किए गए हमले में गाजा पट्टी में स्थित इस्लामिक विश्वविद्यालय की इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. उन्होंने कहा कि बमबारी के बाद यूनिवर्सिटी की इमारत में आग लग गई साथ ही सड़कों पर मलबा फैल गया.

गाजा में हो रही आतंकियों की तलाश

इजराइल ने गाजा को सब तरफ से घेर रखा है. इजराइल ने गाजा में पानी, ईंधन, भोजन और जरूरी समानों की सप्लाई को पूरी तरह से बंद कर दी है. वहीं आतंकियों की तलाशी के लिए इजरायली सैनिक हमास के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. बता दें कि हमास के आतंकियों के हमले में इजरायल के लगभग 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि आतंकियों ने इजरायल के कई नागरिकों का अपहरण भी कर लिया है.

Israel Hamas War: सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से बात, हमास-इजरायल युद्ध पर हुई चर्चा


Advertisement