चैरिटी के लिए बंदे ने लगाए इतने पुल अप्स की छिल गए हाथ, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

नई दिल्ली: आप एक दिन में कितने पुल अप्स लगा सकते हैं, 500, 1000, 2000 ज्यादा से ज्यादा फिट हुए तो 3000 लगा सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने एक ही दिन में इतनी बार पुल अप्स लगाया कि गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया और उससे 4 लाख लोगों का भला भी हो […]

Advertisement
चैरिटी के लिए बंदे ने लगाए इतने पुल अप्स की छिल गए हाथ, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Deonandan Mandal

  • March 10, 2023 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आप एक दिन में कितने पुल अप्स लगा सकते हैं, 500, 1000, 2000 ज्यादा से ज्यादा फिट हुए तो 3000 लगा सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने एक ही दिन में इतनी बार पुल अप्स लगाया कि गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया और उससे 4 लाख लोगों का भला भी हो गया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुए शख्स का नाम Jaxon Italiano है. ऑस्ट्रेलिया का यह शख्स फिटनेस का शौकीन है, इसके अलावा चैरिटी करने में भी आगे हैं।

जैक्सन ने जब चैरिटी के लिए पुल अप्स लगाना शुरू किया तो शायद उन्हें ये भी अंदाजा नहीं था कि वो जिस नेक काम के लिए पुल अप्स लगाने जा रहे हैं, उसकी खातिर वो हद से भी ज्यादा गुजर जाएंगे। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि जैक्सन ने एक ही दिन में 8,008 पुल अप्स लगाए हैं, इस दौरान जैक्सन के हाथ में भी छाले पड़ गए और उनकी मांसपेशियों में दर्द शुरू हो गया, इसके बावजूद भी जैक्सन पुल अप्स लगाते रहे और देखते ही देखते एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। जैक्सन के हौसले की तारीफ करते हुए गिनीज बुक ने लिखा कि उन्हें जगह देना तो बनता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaxon Italiano (@jaxon_italiano)

जैक्सन इटालियानो ने अपने हुनर से डिमेंशिया पीड़ित लोगों की सहायता करना चाहते हैं. जैक्सन ने इस संबंध में इंस्टाग्राम पर जानकारी भी साझा की है. जैक्सन ने पोस्ट में लिखा है कि मैं हर एक पुल अप्स के साथ एक डॉलर रेज करने की कोशिश कर रहा हूं, जिसमें मुझे आप लोगों की सहायता की भी आवश्यकता है. इस चैरिटी के माध्यम से डिमेंशिया को हराने की कोशिश है. जैक्सन ने कहा कि जो भी फंडरेज होगा वो डिमेंशिया ऑस्ट्रेलिया नाम की संस्था को दान में दिया जाएगा. जैक्सन ने अपने इस कारनामे के जरिए उम्मीद से ज्यादा फंड रेज करने में कामयाब हुए जिससे 4 लाख डिमेंशिया पीड़ित लोगों की सहायता हो सकेगी।

BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी

Advertisement