UAE में खुलने जा रही है पहली बीयर फैक्ट्री, अमेरिकी कंपनी को 2 साल पहले मिला था लाइसेंस

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इस महीने पहली बीयर फैट्री खुलने जा रही है. क्राफ्ट बाय साइड हसल नाम की एक अमेरिकी कंपनी इस फैक्ट्री को शुरू करेगी. बता दें कि यूएई के डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म ने दो साल पहले बीयर फैक्ट्री के लिए लाइसेंस जारी किया था. नियमों का पालन […]

Advertisement
UAE में खुलने जा रही है पहली बीयर फैक्ट्री, अमेरिकी कंपनी को 2 साल पहले मिला था लाइसेंस

Vaibhav Mishra

  • December 14, 2023 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इस महीने पहली बीयर फैट्री खुलने जा रही है. क्राफ्ट बाय साइड हसल नाम की एक अमेरिकी कंपनी इस फैक्ट्री को शुरू करेगी. बता दें कि यूएई के डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म ने दो साल पहले बीयर फैक्ट्री के लिए लाइसेंस जारी किया था.

नियमों का पालन करना होगा

बता दें कि यूएई एक इस्लामिक देश है और यहां का कानून काफी ज्यादा सख्त है. अमेरिकी कंपनी को डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म ने बीयर मैन्यूफैक्चरिंग का परमिट और लाइसेंस जरूर मिल गया है, लेकिन कंपनी को कुछ शर्तों और नियमों का काफी सख्ती से पालन करना पड़ेगा.

कंपनी के फाउंडर ने ये कहा

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी कंपनी यह बीयर फैक्ट्री अल मारया आईलैंड में शुरू कर रही है. यूएई में बीयर फैक्ट्री शुरू करने को लेकर कंपनी के फाउंडर चाड मैकी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा है कि मैं कंपनी का संस्थापक होने के बाद इसे बेहतर फैसला मानता हूं.

हम यहां बेहतरीन सर्विस देंगे

कंपनी के फाउंडर चाड मैकी ने कहा कि यूएई सरकार ने हमें जो जिम्मेदारी दी है, हम उसके लिए उनके शुक्रगुजार हैं. हम यहां पर अपनी बेहतरीन सर्विस देंगे. बता दें कि साइड हसल यूएई का पहला अल्कोहल ब्रांड है. यह पहली बार है कि यूएई में किसी अल्कोहल ब्रांड को ऑन-साइट बीयर सर्व करने की इजाजत मिली है.

Advertisement