ट्रंप दुनिया के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजने में जुटे हुए हैं। इस दौरान ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्योता भेजा है, लेकिन जिनपिंग ने ट्रंप के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। जिनपिंग के इस फैसले से अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस बीच ट्रंप दुनिया के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजने में जुटे हुए हैं। इस दौरान ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्योता भेजा है, लेकिन जिनपिंग ने ट्रंप के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। जिनपिंग के इस फैसले से अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे….
अमेरिका से खराब रिश्ते- 32%
ट्रंप की चीन को टैरिफ की धमकी- 19%
महाशक्ति साबित करने की लड़ाई- 44%
कह नहीं सकते- 5%
और खराब- 83%
नरमी आएगी- 15%
कह नहीं सकते- 2%
हां- 79%
नहीं- 18%
कह नहीं सकते- 3%
चीन- 9%
अमेरिका- 4%
पूरी दुनिया पर असर- 84%
कह नहीं सकते- 3%
हां- 84%
नहीं- 10%
कह नहीं सकते- 6%
जेलेंस्की की इस हरकत ने ट्रंप को दिलाया गुस्सा, अब यूक्रेन का साथ छोड़ेगा अमेरिका?