PM Modi in Thailand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे हुए हैं। वो यहां छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही थाईलैंड की युवा प्रधानमंत्री पाएटोंगटार्न शिनवात्रा से भी मुलाकात करेंगे। थाईलैंड में अभी हाल ही में भूकंप आया हुआ था। इस दौरान वहाँ की प्रधानमंत्री पाएटोंगटार्न चिनावाट सुर्ख़ियों में रहीं। लोग उनके बारे में गूगल पर सर्च करते दिखे। आइये जानते हैं उनके बारे में-
पाएटोंगटार्न शिनवात्रा थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की बेटी हैं। थाकसिन शिनवात्रा का परिवार थाईलैंड का सबसे ताकतवर परिवार है। इस परिवार ने दो बार तख्तापलट झेला है, इसके बाद भी वो सत्ता पर काबिज हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री के पिता थाकसिन शिनवात्रा काफी विवादों में रह चुके हैं। साल 2004 में उन्होंने बड़ी संख्या में मुस्लिमों को नंगा करके पीटा था क्योंकि वो अलग मुस्लिम देश के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।
कहा जाता है कि उस समय थाकसिन शिनवात्रा के हुक्म पर थाईलैंड पुलिस ने हजारों मुस्लिमों को पकड़ लिया। फिर उन्हें नंगा कर दिया, उनके हाथ पीठ के पीछे बांध दिए और 26 ट्रकों में ठूसकर आर्मी कैंप में फेंक दिया। इसमें 78 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से बौद्ध बहुल थाईलैंड में थाकसिन छा गए। बौद्धों को लगा कि यह व्यक्ति अपने लोगों को एकजुट रखने के लिए कुछ भी कर सकता है। अब उनकी बेटी थाईलैंड की प्रधानमंत्री है।
पाएटोंगटार्न शिनवात्रा थाईलैंड की 31वीं और सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। इस पद पर पहुँचने वाली वो देश की दूसरी महिला हैं। उनसे पहले उनकी बुआ प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। पाएटोंगटार्न जब छोटी थी तबसे उन्होंने थाईलैंड में राजनीतिक उथल-पुथल को देखा है। अपने पिता को कुर्सी से हटते देखा। हाल ही में आये भूकंप के दौरान वो उनकी एक तस्वीर खूब चर्चा में रहीं जब वो मीटिंग में दो फ़ोन पर बात करते हुए दिखीं। इससे पहले जब वो प्रधानमंत्री बनीं तो प्रेग्नेंसी में चुनाव प्रचार करते दिखीं थीं।
ट्रंप के ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ का बड़ा असर! एशियाई बाजारों में हड़कंप, जापान का निक्केई 4% फिसला