नई दिल्ली: पूरी दुनिया की नजर इस वक्त बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल पर है. वहीं, मध्य-पूर्व में एक और युद्ध की संभावना बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास चीफ इस्माइल हानिये की मौत से बौखलाया ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला कर सकता है. बताया जा रहा है कि ईरान युद्ध की तैयारी में जुटा हुआ है. रूसी सेना उसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम और रडार दे रही है. मालूम हो कि पिछले दिनों अमेरिकी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी थी कि ईरान किसी भी वक्त इजरायल पर अटैक कर सकता है.
बता दें कि ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने सोमवार-5 अगस्त को रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने रूस को हमास चीफ की हत्या के बारे में जानकारी दी थी. इस मुलाकात के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने इजरायल को ललकारते हुए कहा था कि उसे अपने अपराध का अंजाम भुगतना होगा. मसूद पेजेश्कियन ने कहा कि ईरान जल्द ही इजरायल के अहंकार का जवाब देगा.
वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायल को उसके अपराधों की सजा देने की कसम खाई है. उन्होंने कहा है कि हम हानिये की मौत का बदला लेना अपना कर्तव्य मानते हैं, क्योंकि हमास चीफ को ईरान की सरजमीं पर मारा गया है. गौरतलब है कि नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तेहरान आए हमास प्रमुख इस्माइल हानिये की इजरायल ने हत्या कर दी थी. इस घटना के मध्य-पूर्व में तनाव काफी बढ़ गया.
Sheikh Hasina को जबरन किसी और देश भेजेंगे पीएम मोदी… सामने आया ये प्लान!
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…
यह पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम से लिखा…
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…