नई दिल्ली: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का मामला कुछ समय लिए टाल दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की एक अदालत ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल करने का समय दिया है.
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. बता दें कि भारत सरकार लगातार तहव्वुर राणा को भारत लाने का प्रयास कर रही है. बता दें साल 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले में तहव्वुर राणा की भूमिका को लेकर भारत द्वारा अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया था. जिसके बाद राणा को गिरफ्तार किया गया था. भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी साल 2008 में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा 26/11 के हमलों में राणा की भूमिका की जांच कर रही है. एनआईए के एक अधिकारी ने इसको लेकर जानकारी दी उन्होंने कहा कि एजेंसी तहव्वुर राणा को भारत लाने की हर संभव कोशिस कर रहे हैं.
कैलिफॉर्निया के स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट जज डेल एस फिशर ने बीते दो अगस्त को 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट याचिका को खारिज कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक न्यायाधीश के इस आदेश के खिलाफ राणा ने 9 वें सर्किट कोर्ट में अपील की थी. उसने अपील करते हुए कहा था कि सुनवाई पूरी होने तक उसे भारत को न सौंपा जाए. बता दें कि अब अदालत द्वारा जो नया आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार तहव्वुर राणा को आने वाले 9 नवंबर को अदालत के सामने दलील पेश करनी है.जबकि इस मामले में 11 दिसंबर तक सरकार को अपना पक्ष रखना है.
महाराष्ट्र: गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में आग लगने से 46 लोग झुलसे, 6 की मौत
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…