Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Indian Pilot Video Viral : ‘समय आ गया है मातृभूमि वापस लौटें’, भारतीयों को वापस ला रहे पायलट का भावुक संबोधन वायरल

Indian Pilot Video Viral : ‘समय आ गया है मातृभूमि वापस लौटें’, भारतीयों को वापस ला रहे पायलट का भावुक संबोधन वायरल

Indian Pilot Video Viral नई दिल्ली, Indian Pilot Video Viral रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस स्वदेश लाया जा रहा है. छात्रों की हिम्मत बांधने के लिए उन्हें अलग-अलग तरह से संबोधित किया जा रहा है. इसी बीच यूक्रेन से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट की भावुक अनाउंसमेंट सुर्खियां […]

Advertisement
Indian Pilot Video Viral : ‘समय आ गया है मातृभूमि वापस लौटें’, भारतीयों को वापस ला रहे पायलट का भावुक संबोधन वायरल
  • March 3, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Indian Pilot Video Viral

नई दिल्ली, Indian Pilot Video Viral रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस स्वदेश लाया जा रहा है. छात्रों की हिम्मत बांधने के लिए उन्हें अलग-अलग तरह से संबोधित किया जा रहा है. इसी बीच यूक्रेन से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट की भावुक अनाउंसमेंट सुर्खियां बटोर रही है.

दिल्ली आ रही थी फ्लाइट

यूक्रेन में फंसे ज़्यादातर भारतीयों को निकले जाने के दौरान उनकी हिम्मत को बांधने के लिए नेता से लेकर आम जन सभी प्रयास कर रहे हैं. युद्धग्रस्त क्षेत्र की भयावह स्थितियों से निकले भारतीयों की हिम्मत बांधने के लिए पिछले दिनों एक भारतीय विमान के पायलेट ने जिस तरह से भावुक अभिवादन किया उसे सुन कर आप भी भावुक हो उठेंगे. स्पाइसजेट की यह फ्लाइट बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी.

पायलट ने कही ये बात

इस ख़ास फ्लाइट को उड़ाने वाले पायलेट ने कहा,- हमारे स्पाइसजेट परिवार की ओर से आप सभी का बुडापेस्ट से दिल्ली की ओर जा रही इस विशेष उड़ान में स्वागत है. आप सभी को स्वस्थ और सुरक्षित देख कर हमें बहुत ख़ुशी है. आपके साहस और संकल्प पर हमें नाज़ है. आप सभी अनिश्चितता, कठिनाई और डर पर विजय पाने के बाद यहां तक पहुंचे हैं. अब समय आ गया है कि हम अपनी मातृभूमि की ओर जाएं, इसी के साथ घर जाने का समय हो गया है.

सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

इस वीडियो को खुद स्पाइसजेट की आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा साझा किया गया है. वीडियो को हज़ारों बार देखा जा चुका है. लोगों द्वारा पायलट का ये अंदाज़ काफी पसंद किया जा रहा है. कई लोग इसे सुनकर भावुक हो रहे हैं और भारतीयों के वतन वापसी पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement