Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मॉरैलिटी पुलिस का खात्मा हिजाब प्रदर्शन की जीत! खतरनाक होता था महिलाओं का अंजाम

मॉरैलिटी पुलिस का खात्मा हिजाब प्रदर्शन की जीत! खतरनाक होता था महिलाओं का अंजाम

नई दिल्ली : एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद ईरान में हिजाब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. जहां अब देश से मॉरैलिटी पुलिस को ख़त्म कर दिया गया है.हिजाब कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को भी बड़ी राहत मिली है. जानकारी के अनुसार अब ईरानी सरकार हिजाब की अनिवार्यता और […]

Advertisement
  • December 5, 2022 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद ईरान में हिजाब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. जहां अब देश से मॉरैलिटी पुलिस को ख़त्म कर दिया गया है.हिजाब कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को भी बड़ी राहत मिली है. जानकारी के अनुसार अब ईरानी सरकार हिजाब की अनिवार्यता और आवश्यकता को लेकर भी विचार कर रही है. ऐसे में आपका जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ईरान की मॉरैलिटी पुलिस थी क्या और इसका क्या काम था. आइए जानते हैं इस छोटी सी रिपोर्ट में.

क्या है मॉरैलिटी पुलिस?

‘गश्त ए इरशाद’ से जानी जाने वाली मॉरैलिटी पुलिस इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़े पैरामिलिट्री फोर्स बासिज के साथ मिलकर काम करती है. ईरान के इस्लामी कानूनों और पहनावे के नियमों को सख्ती से पालन करवाना इस पुलिस का काम था. ये पुलिस सुनिश्चित करती थी कि महिलाएं सही ढंग से हिजाब पहन रही हैं या नहीं। यदि नहीं तो ये पुलिस उन पर जुर्माना लगा सकती है यहां तक कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

कैसे करती है काम?

इतना ही नहीं यदि किसी महिला ने टाइट कपड़े पहने हैं और उसकी बॉडी बहुत ज्यादा दिख रही है या फिर आस्तीन चढ़ी हुई है, जींस फटी हुई है तो मॉरैलिटी पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. ये पुलिस महिलाओं को डिटेंशन सेंटर में डाल सकती है. कई बार हिरासत में रखी गई इन महिलाओं को एजुकेशन एंड एडवाइस सेंटर ले जाया जाता है. यहां इन महिलाओं को हिजाब और इस्लामी मूल्यों पर लेक्चर दिया जाता है. इसके बाद उनके घर से कोई सही कपड़े लेकर आता है वो पहनकर महिलाओं को छोड़ा जाता है.

इसलिए बनी मुसीबत

कुल मिलाकर मॉरैलिटी पुलिस का मेन फोकस महिलाओं की ड्रेस पर होता है. हैरानी की बात ये है कि महिलाएं क्या पहन सकती हैं क्या नहीं इसे लेकर कोई खास गाइडलाइन नहीं है. इस वजह से मॉरैलिटी पुलिस के अधिकारी खुद सही और गलत के मायनों को तय करते हैं. ईरान में मॉरैलिटी पुलिस का काम लोगों की निजी जिंदगी में दखलंदाजी की तरह हो चुका था.

महसा अमीनी को किया गिरफ्तार

इसी पुलिस ने महसा अमीनी की गिरफ्तारी की थी. जिसकी मौत से पूरे ईरान समेत दुनिया भर में हिजाब विरोधी कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. अब कहीं ना कहीं हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की जीत तय मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement