Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट गंभीर, चावल 300 रूपए किलो, डरा देने वाली हैं अनाज की कीमतें

Sri Lanka Crisis

नई दिल्ली, Sri Lanka Crisis श्रीलंका इस समय अपनी अब तक की सबसे बुरी आर्थिक तंगी को झेल रहा है. देश में इस समय त्राहि-त्राहि का माहौल है. लोग आर्थिक नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही अन्न समेत सभी मिनिमम ज़रूरियात की चीज़ें आसमान छू रही हैं.

डरा देंगी अनाज की ये कीमतें

आज श्रीलंका में आर्थिक तंगी को देख पूरा विश्व हैरान है. ये सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है जिसे श्रीलंका के लोग झेल रहे हैं. वहां अनाज के दामों को देख कर आप कुछ-कुछ स्थितियों का अंदाजा लगा सकते हैं. बता दें, कोलंबो के रिटेल और होलसेल मार्किट में अनाज बिकता है यहां सभी राइस यानि चावल मीलों से चावल लाया जाता है. इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान से आयातित अनाज भी यहां लाया जाता है. तेल की कीमतों और किसानों को अनाज के लिए खाद न मिलने से आज वहां रिटेल कीमतें आसमान पर हैं.

 

इसका एक कारण डीज़ल की कीमतों से ट्रांसपोर्ट पर पड़ने वाला प्रभाव भी है. दामों की बात करें तो श्रीलंका में वर्तमान में बासमती चावल की कीमतें ₹400 से लेकर ₹480 प्रति किलो हैं, जबकि श्रीलंका में उगने वाला चावल भी ₹200 से लेकर ₹300 प्रति किलो किलो के दामों पर बिक रहा है.

नारियल का तेल 900 रूपए लीटर

नारियल श्रीलंका के लिए धनी फल है. यहां इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. बावजूद इसके आज वहां 1 लीटर नारियल तेल 900 रूपए का है. जबकि पहले ये कीमत 1 लीटर के लिए 350 रुपये ही थी. खाने का तेल भी तीन गुना दामों के साथ अब बस सोना बन चुका है. इससे पहले की आप कच्चे नारियल को लेकर भ्रम बनाएं बता देते हैं कि आर्थिक संकट से पहले जो नारियल 30 से 40 रूपए तक बेचा जाता था वही अब 110 रूपए तक पड़ रहा है. चना दाल की कीमत ₹400 तो उड़द की दाल ₹800 तक पहुंच चुकी है.

सब्जियों ने भी मचाई हाय तौबा

श्रीलंका में अगर आप अनाज के दाम सुनकर अफ़सोस मना रहे हैं तो रुक जाइये. सब्ज़ियों के दाम तो और भी सर चकरा देने वाले हैं. यहां सप्लाई व्यवस्था धराशाई होने के कारण मंडिया भी बिलकुल सुस्त दिखाई पड़ती हैं. सब्ज़ियों की कीमत की बात करें तो 250 ग्राम लहसुन ₹180 में बिक रहा है तो वहीं 500 ग्राम आलू 180 रुपए में. प्याज़ की कीमतों मैं भी इजाफा हुआ है. 500 ग्राम प्याज अब 120 रुपयों में बेका जा रहा है.

यह भी पढ़ें :

Vinny Arora Pregnant : धीरज धूपर बनने वाले है पिता, पत्नी ने बेबी बम्प की तस्वीर शेयर कर दी गुड न्यूज़

Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्र 2022, देवी पाटन शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

SHARE

Tags

crisis in sri lankaeconomic crisiseconomic crisis in Sri Lankaeconomic emergency in sri lankafood crisis sri lankaSri Lanka CrisisSri lanka economic crisissri lanka economic crisis explainedsri lanka economy crisissri lanka financial crisis
विज्ञापन