Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों का आंकडा बढ़कर 4 हजार के पार

Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों का आंकडा बढ़कर 4 हजार के पार

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बीते दिन आए भूकंप की वजह से भारी तबाही हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से मरने वालों का आकड़ा लगतार बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों आकड़ा 2 हजार से बढ़कर 4 हजार को पार गया है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से […]

Advertisement
Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों का आंकडा बढ़कर 4 हजार के पार
  • October 10, 2023 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बीते दिन आए भूकंप की वजह से भारी तबाही हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से मरने वालों का आकड़ा लगतार बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों आकड़ा 2 हजार से बढ़कर 4 हजार को पार गया है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के दफ्तर ने इसको लेकर जानकरी दी है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अब तक 465 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.

सरकार ने जताया शोक

अफगानिस्तान में हुए हादसे के बाद तालिबानी सरकार में उप-प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर ने मरने वालों के लिए शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने अफगानिस्तान की आवाम से अपील भी की है कि मरने वालों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों.

तबाह हुए 465 घर

अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद तबाही का मंजर सामने आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में भीषण तबाही हुई है. इसको लेकर तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं उन्होंने आगे कहा कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि 465 घर नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मलबे के भीतर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं जिनको निकालने का काम चल रहा है. बता दें कि संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप के केंद्र को लेकर जानकारी दी है. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा जानकारी दी गई है कि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिम में हेरात शहर से लगभग 40 किमी दूर था.

Israel Hamas War: पीएम नेतन्याहू ने की ISIS से हमास की तुलना, कहा- हम खत्म करेंगे लड़ाई

Advertisement