September 17, 2024
  • होम
  • नष्ट हो जाएगी पृथ्वी! इस दिन टकराने वाला है बहुत बड़ा एस्टेरॉयड, इसरो-नासा सब डरे

नष्ट हो जाएगी पृथ्वी! इस दिन टकराने वाला है बहुत बड़ा एस्टेरॉयड, इसरो-नासा सब डरे

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 10, 2024, 9:54 pm IST

नई दिल्ली: पृथ्वी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. एक 335 मीटर लंबा एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अपोफिस नाम के इस एस्टेरॉयड को अमेरिका की किट पीक नेशनल ऑब्जर्वेटरी ने साल 2004 में खोजा था. उस वक्त संभावना जताई गई थी कि यह साल 2029 में पृथ्वी से टकरा सकता है.

1100 फीट बड़ा है एस्टेरॉयड

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने बताया है कि यह एस्टेरॉयड करीब 335 मीटर यानी 1100 फीट लंबा है. इसे पृथ्वी के नजदीक माने जाने वाले सबसे खतरनाक ऑबजेक्ट्स में गिना जा रहा है. हालांकि लगातार ट्रैकिंग और द ग्रीक बैंक टेलीस्कोप से मिले हाई रेजोल्यूशन रडार डेटा के सामने आने बाद इससे जुड़े खतरे कम हो गए.

नासा ने कही ये बड़ी बात

वहीं, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावनाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. नासा ने बताया कि जब यह अपोफिस पृथ्वी के पास गुजरेगा, उस वक्त OSIRIS-APEX स्पेसक्राफ्ट उसका अध्ययन करेगा. बता दें कि इस एस्टेरॉयड को मिस्त्र के देवता ‘गॉड ऑफ कैओस’ यानी अराजकता का देवता भी बताया जाता है.

यह भी पढ़ें-

इसरो ने दिसंबर तक पहला गगनयान मिशन लॉन्च करने का रखा लक्ष्य

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन