नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा और भारत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि भारत इसे पहले ही खारिज कर चुका है. अब जब इस मसले पर मीडिया ने ट्रुडो से सवाल किया तो वो पत्रकारों के सवाल से बचते नजर आए.
दरअसल इन दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा का 78वां सत्र चल रहा है. उसमें हिस्सा लेने के लिए ट्रुडो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे थे. जहां पत्रकारों ने उनसे खलिस्तानी आतंकियों के मुद्दे को लेकर सवाल किया. लेकिन भारत की तरफ से करारा जवाब मिलने के बाद सहमे हुए कनाडा के पीएम ट्रुडो मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र परिसर के भीतर पत्रकारों ने जस्टिन ट्रूडो से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित उनके आरोपों को लेकर सवाल पूछा जिस पर ट्रूडो ने कोई जवाब नहीं दिया.
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो संयुक्त राष्ट्र परिसर में निर्मित एसडीजी पवेलियन में आयोजित हो रहे जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. जहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन और ग्लोबल कार्बन प्राइसिंग के विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रुडो कार्यक्रम से निकलते वक्त वहीं पत्रकारों टकरा गए और उनके सवालों पर भागते नजर आए.
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…
रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह…
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…