Advertisement

‘जो भेदभाव मैंने झेला, वैसा किसी के साथ नहीं होने दूंगा’- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

ब्रिटेन: नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस में रंगभेद के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने ने कहा कि हमें रंगभेद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ऐसे आरोप जहां कहीं भी लगेंगे, उनकी जांच की जानी चाहिए। सुनक ने आगे कहा कि मैंने बचपन में रंगभेद का सामना किया है, तब […]

Advertisement
‘जो भेदभाव मैंने झेला, वैसा किसी के साथ नहीं होने दूंगा’- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
  • December 4, 2022 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ब्रिटेन:

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस में रंगभेद के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने ने कहा कि हमें रंगभेद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ऐसे आरोप जहां कहीं भी लगेंगे, उनकी जांच की जानी चाहिए। सुनक ने आगे कहा कि मैंने बचपन में रंगभेद का सामना किया है, तब और बुरा लगता था। लेकिन मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बचपन मैंने जो कुछ भी एक्सपीरिएंस किया है, वो एक्सपीरिएंस किसी को आज नहीं होगा।

क्योंकि हमारे देश ने रंगभेद से निपटने में काफी प्रगति की है, रंगभेद से निपटने की दिशा में अभी भी बहुत काम करना बाकी है। रंगभेद मामलों पर उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ शब्द ही कहे जाते थे। लेकिन, वो थोड़े शब्द जितने चुभते थे, उतनी कोई चीज नहीं चुभ सकती। उनको हमेशा यह लगता था कि उनके साथ नस्लभेदी रवैया अपनाया जा रहा है, अंत में उन्होंने कहा कि मैं अपने देश की ऐसी छवि पेश नहीं करना चाहूंगा।

बकिंघम पैलेस में सामने आया था मामला

बता दें कि इससे पहले बकिंघम पैलेस में रंगभेद का मामला सामने आया था। किंग चार्ल्स के छोटे बेटे प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल ने भी आरोप लगाया था कि पैलेस में उन पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई थीं और उनको भी इस बात बुरा लगा था। मेगन ने कहा था कि जब वो प्रेगनेंट थीं तो पैलेस में काम करने वाले एक सदस्य ने उनके बच्चे के रंग को लेकर सवाल किए थे, जिसकी वजह से उनको काफी मेन्टल स्ट्रेस का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर समय के चलते उन्होंने इन सब बातों पर ध्यान देना बंद कर दिया।

महल ने घटना पर जताया था अफसोस

बकिंघम पैलेस में हुई घटना पर पैलेस के स्पोक्सपर्सन ने बयान देते हुए अफसोस जताया था और साथ ही मामले की जांच होने की बात कही गई थी। प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि इस तरह के मामलों को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस तरह के कमेंट पर हमें खेद है। उन्होंने उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया, जिसने नस्लीय कमेंट किया था, यह जरूर बताया है कि उस सदस्य ने माफी मांगने की इच्छा जाहिर की है और उन्हें इस बात पर अफसोस है कि उनकी कमेंट से किसी को तकलीफ हुई है। उन्हें भी बुरा लगा है इस चीज़ का।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement