शुरू होने वाली है तबाही! इजरायल और अमेरिका ने तैनात किए फाइटर जेट, दुनिया का विनाश तय

नई दिल्ली। बीते दो दिनों इस लेबनान सीरियल धमाकों के चपेटे में है। पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर एनर्जी सिस्टम में हुए धमाके में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2300 से अधिक घायल हैं। इस हमलों के बाद से मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। मारे गए लोगों में से 25 सदस्य हिजबुल्लाह के बताये जाते हैं। इसी बीच लेबनान में इजरायल ने तबाही मचा दी है। इजरायली सेना ने 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल को नष्ट कर दिया है।

अब मचेगी तबाही

दरअसल इजरायल ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह उनके देश पर दागने के लिए सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल को तैयार कर रखा था। जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया है। 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल के अलावा आतंकवादी बुनियादी ढांचे को भी निशाना बनाया गया है। इधर अमेरिका ने भी मध्य पूर्व में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है। पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने कहा कि हमें अगर इजरायल की रक्षा करने की जरुरत पड़ेगी तो हम आगे आएंगे। अमेरिका ने 40,000 सैनिक ,10 से ज्यादा युद्धपोत और 4 वायुसेना लड़ाकू जेट तैनात कर दिए हैं।

डर में जी रहे लोग

बता दें कि युद्धग्रस्त लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके बातचीत के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। इजरायल और हमास युद्ध की वजह से जारी तनाव के बीच लेबनान पर हो रहे इन तकनीकी हमलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। हिजबुल्लाह इस हमले के बाद से इजरायल पर बुरी तरह भड़का हुआ है। डर के मारे लेबनान के लोगों ने फोन तक इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।

 

हिजबुल्लाह को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक के बाद इजरायल ने फिर दी गंभीर चेतावनी

दोस्ती, फ्लर्ट और सेक्स…दुश्मनों को नर्क पहुंचाने के लिए मोसाद की फीमेल एजेंट को क्या-क्या करना पड़ता है?

Tags

americaHezbollahisraellebanonPagerSerial Blasts
विज्ञापन