Pakistan: पीओके में फिर गूंजे बागी सुर, बलूचिस्तान में लगे आजादी के नारे

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में फिर एक बार आजादी की मांग उठ रही है. पाकिस्तान की खराब हो रही अर्थव्यवस्था और अव्यवस्थाओं से परेशान लोगों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. इसे लेकर पाकिस्तान की सरकार परेशानी में पड़ गई है और उसे पीओके की आजादी का डर सताने लगा […]

Advertisement
Pakistan: पीओके में फिर गूंजे बागी सुर, बलूचिस्तान में लगे आजादी के नारे

Vikash Singh

  • October 3, 2023 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में फिर एक बार आजादी की मांग उठ रही है. पाकिस्तान की खराब हो रही अर्थव्यवस्था और अव्यवस्थाओं से परेशान लोगों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. इसे लेकर पाकिस्तान की सरकार परेशानी में पड़ गई है और उसे पीओके की आजादी का डर सताने लगा है. ये डर पाकिस्तानी सरकार को इस लिए भी सता रहा है कि विद्रोह की वजह से मुल्क कई हिस्सों में टूट सकता है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि पाकिस्तान के लोग ही पाकिस्तान के 4 टुकड़ों में टूटने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

पीओके से उठी आजादी की मांग

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इस वक्त विद्रोह तेज होता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई महीनों से वहां पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ लोग विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं सेना का भय छोड़ कर अब लोग खुलकर पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक विरोध करने वाले लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि वहां की आवाम अब कश्मीर को भारत में शामिल किए जाने को लेकर भारत सरकार से गुहार लगा रही है.

बढ़ रहा है असंतोष

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में लोग बिजली और पानी जैसी आम सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में सबसे अधिक विद्युत का निर्माण पीओके में किया जाता है इसके बावजूद पीओके के लोगों को बिजली नहीं मिलती है. अगर मिल भी जाती है तो इतनी महंगी होती है कि
पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोग उसको चुका पाने में असमर्थ होते हैं. यही वजह है कि वहां के लोगों ने सरकार के खिलाफ बगावत कर दिया है.

MP Election 2023: आम आदमी पार्टी ने घोषित किए 29 उम्मीदवार, अभिनेत्री चाहत पांडे को मिला टिकट

Advertisement