नई दिल्ली: अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,445 हो गई है. जबकि 9 हजार से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. इसको लेकर तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बीते शनिवार को अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का जो भूकंप आया है वो दो दशक में जबसे अधिक विनाशकारी रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी अफगानिस्तान में बीते शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इसके बाद तकरीबन 1 घंटे के भीतर भूकंप के 5 बड़े झटके लगातार महसूस होते रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप से अफ़गानिस्तान में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा से कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. ऐसे में कई मकान जमींदोज हो गए हैं. इस हादसे में अभी तक लगभग 4,445 लोगों की मारे जाने की खबर आ रही है. वहीं हजारो की संख्या में लोगों के घायल होने की भी रिपोर्ट आ रही है.
बता दें कि भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. ये लहर सैकड़ों किलोमीटर तक फैली होती है, जिससे कंपन होता है और धरती में दरारें पड़ जाती हैं. भूकंप का अगर कम गहराई पर होता है तो उससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी नजदीक होती है, जिससे तबाही ज्यादा होती है.
हमास के हमले में 4 अमेरिकी नागरिकों की मौत, विदेश मंत्री ने जाहिर की थी आशंका
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…