ब्रिटेन संसद पहुंची बांग्लादेशी हिंदुओं की चीखें, विदेश मंत्रालय ने दिए सख्त कदम उठाने के संकेत

कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा, इस्कॉन मंदिर देश में भक्तिवेदांत का प्रचार करते हैं। इस देश में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर इस्कॉन का है। बांग्लादेश में उनके आध्यात्मिक नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उनके घर और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश हो रही है। यह हिंदुओं पर सीधा हमला है।

Advertisement
ब्रिटेन संसद पहुंची बांग्लादेशी हिंदुओं की चीखें, विदेश मंत्रालय ने दिए सख्त कदम उठाने के संकेत

Neha Singh

  • November 29, 2024 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। अब बांग्लादेशी हिंदुओं की चीखें ब्रिटिश संसद तक पहुंच गई हैं। कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने ब्रिटिश संसद में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और वहां की अंतरिम सरकार इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करना ब्रिटेन की जिम्मेदारी है।

‘बांग्लादेश के हालात स्वीकार नहीं कर सकते’

कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा, “इस्कॉन मंदिर देश में भक्तिवेदांत का प्रचार करते हैं। इस देश में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर इस्कॉन का है। बांग्लादेश में उनके आध्यात्मिक नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उनके घर जलाए जा रहे हैं। उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश हो रही है। यह हिंदुओं पर सीधा हमला है।”

उन्होंने आगे कहा, हमने बांग्लादेश को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाया है, इसलिए अब यह हमारी जिम्मेदारी है। वहां की सरकार में जो बदलाव हुए हैं, उन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। हमारे पास अभी तक एफसीडीओ की ओर से केवल लिखित बयान है। ऐसे में क्या हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता मौखिक बयान दे सकते हैं, जिसे सदन में लाया जा सके, ताकि लोगों का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित हो सके।

ब्रिटिश मंत्री ने दिया जवाब

हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता लूसी पॉवेल ने इस मामले पर कहा, “इस मुद्दे पर बॉब ब्लैकमैन का कदम सही है। हम बांग्लादेश समेत हर जगह धर्म और आस्था की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं। मैं विदेश मंत्रालय से इस बारे में पूछूंगी और उनसे इस मुद्दे पर गौर करने को कहूंगी। इसके अलावा हम देखेंगे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को कैसे रोका जा सकता है।”

Also Read-  आतंकवाद के खिलाफ निकले जुलूस में मशालों हुई उल्टी, भड़क गई आग, 50 घायल

ऐतिहासिक क्षण! पहली बार PM मोदी की सुरक्षा में तैनात महिला कमांडो, कंगना के पोस्ट…

Advertisement