नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष जारी है. जब से हमास ने इजराइल में कत्लेआम मचाया है. तब से अमेरिका पूरी तरह से इजराइल का समर्थन कर रहा है. इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने अपनी नौसेना के विमानवाहक पोत […]
नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष जारी है. जब से हमास ने इजराइल में कत्लेआम मचाया है. तब से अमेरिका पूरी तरह से इजराइल का समर्थन कर रहा है. इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने अपनी नौसेना के विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को पूर्वी भूमध्य सागर भेज दिया है. इसकी जानकारी यूएस सेंट्रल कमांड ने दी है.
यूएस सेंट्रल कमांड ने नौसेना के विमानवाहक पोत को लेकर एक विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें कहा गया कि भूमध्य सागर में अमेरिकी नौसेना ने अपना विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड (CVN 78) भेज दिया है. इस पोत के साथ समर्थन और हमले के लिए विमानों के 8 स्क्वाड्रन भी भेजे गए हैं. अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस मामले पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमने भूमध्य सागर में नौसेना के विमानवाहक पोत की आवाजाही का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने इस क्षेत्र में अमेरिकी वायु सेना एफ-15, एफ-16, ए-10 और एफ-35 लड़ाकू विमान का स्क्वाड्रन को बढ़ाने का फैसला किया है.
अमेरिकी रक्षा सचिव ने भी इजराइल पर हमास द्वारा किए गए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इजराइल के साथ इस युद्ध की स्थिति को लेकर लगातार बातचीत जारी है. साथ ही उन्होंने अपने नागरिकों की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया. बता दें कि बीते शनिवार को फिलिस्तीन के आतंवादी संगठन हमास ने इजराइल पर कई हवाई हमले किए. जिसमें अभी तक तक लगभग 1200 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है.
Jaishankar Colombo Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे कोलंबो, IORA की बैठक में होंगे शामिल