नई दिल्ली: लगातार चौथे दिन इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच इजराइल से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने गाजा बॉर्डर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है. इसकी जानकारी इजरायली सेना के शीर्ष प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने दी. उन्होंने कहा कि गाजा सीमा पर हमारी सेना ने पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लिया है. दरअसल इजरायल पर हमले से पहले हमास के लड़ाकों ने बॉर्डर पर लगाए गए बाड़ के बड़े हिस्से को उखाड़ दिया था.
इजराइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने आग कहा कि सेना ने आज बॉर्डर पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है. इस लिए आज हमास का कोई भी आतंकी बाड़ के रास्ते इजराइल में नहीं घुसा है. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि हमारी सेना छिपे हुए आतंकवादियों को ढूढ़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. उन्होंने कहा कि इजरायल के भीतर अभी भी हमास के आतंकवादी छिपे हुए हैं. वहीं इजरायल की वायु सेना ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया और कहा कि इजरायली सेना ने गाजा पट्टी से सटी बस्तियों को पूरी तरह से खाली करा दिया है.
हमास के हमले को लेकर इजराइली सेना के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमास ने हमले के बाद एक तस्वीर जारी की है. जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है. उन्होंने कहा फिलहाल मैं उनके बारे में किसी तरह का आकड़ा नहीं दे सकता हूं. लेकिन इतना जरूर कहूंगा हमास को इस गलती की कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलंट ने भी हमास को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमास ने जो हरकत की है इससे गाजा की हकीकत पूरी तरह से बदल जाएगी.
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में तीर्थ यात्रियों और पुजारी के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…