नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच पिछल 12 दिनों से संघर्ष जारी है. जिसमें लगभग 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच बीते मंगलवार को गाजा के एक अस्पताल में ब्लास्ट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. इस ब्लास्ट को लेकर इजराइली पीएम का कहना है कि इस अटैक के लिए हमास जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हमास ने ही गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया था. वहीं हमास और फिलीस्तीन का आरोप है कि इजराइल की सेना ने अस्पताल पर रॉकेट हमला किया है.
गाजा के एक अस्पताल में हुए हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बीते मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इस हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के हमारे कई स्रोतों से जानकारी मिली है कि इस असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह से इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यह बात पूरे विश्व को पता चलना चाहिए कि हमास के आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर अटैक किया है न कि इजराइल की सेना ने.
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद इजराइली सरकार के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि इजराइल की सेना अस्पतालों पर हमला नहीं करती है. हमारी सेना सिर्फ हमास के आतंकियों के ठिकानों और उनके हथियार के भंडार पर ही हमले कर रही है. उन्होंने कहा कि इजराइल हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज कर रहा है. इस बार का युद्ध पिछली बार की तुलना में एकदम अलग है. इस बार हमारा लक्ष्य हमास को हराना नहीं बल्कि हमास को पूरी तरह तबाह करना है. ताकि इसके बाद कभी कोई और मानवता के खिलाफ हमला न कर सके.
Same Sex Marriage Verdict: सेम सेक्स मैरिज पर SC के फैसले का आरएसएस ने किया स्वागत
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…