नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच 15 दिनों से संघर्ष जारी है. इस युद्ध में दोनों तरफ से लगभग 5,500 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इजराइल में हमास के हमले में मारे जाने वालों की संख्या 1,400 से अधिक है. जबकि गाजा में इजराइली सेना द्वारा की गई बमबारी में अब तक तकरीबन 4,200 से अधिक लोगों मौत हो चुकी है. गौरतलब है आतंकी समूह हमास ने 7 अक्तूबर को इजराइल पर अचानक हमला किया था. जिसके बाद दोनों देशों के बीच जंग जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिका की पहल पर गाजा में मानवीय सहायता के लिए 20 ट्रक राहत सामग्री लेकर पहुंचे हैं.
गाजा और इजराइल के मध्य संघर्ष चल रहा है. इसी बीच गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मिस्र का राफा बॉर्डर बीते शनिवार को खोल दिया गया है. इसके साथ ही हमास के हमले के लगभग दो सप्ताह बाद इजराइल की सेना के घेराबंदी के बीच रह रहे गाजा के लोगों तक मदद की पहली खेप पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत सामग्री से लदे 20 ट्रकों ने गाजा में प्रवेश किया है. जबकि अभी भी लगभग 3,000 टन राहत सामग्री लेकर 200 से ज्यादा ट्रक मिस्र की सीमा पर खड़े हैं.
गाजा ने मानवीय मदद मिलनी शुरू हो गई है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम की प्रमुख सिंडी मैक्केन ने गाजा के हालात को लेकर टिप्पणी की है. मैक्केन ने कहा कि गाजा के हालात बेहद भयावह है. इसके लिए हमें वहां और राहत सामग्री पहुंचाने की जरूरत है. वहीं हमास के प्रवक्ता ने कहा कि राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एक सुरक्षित गलियारा होना चाहिए. हालांकि इजराइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि गाजा के हालात नियंत्रण में है.
4 साल बाद आज पाकिस्तान वापस लौटे Nawaj Sharif, मिनार-ए-पाकिस्तान से किया अपने समर्थकों को संबोधित
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…