नई दिल्ली: साल 2022 का अंतिम महीना चल रहा है. 2022 में कुछ ऐसी चीजें हुईं जिन्हें हम शायद कभी नहीं भुला पाएंगे. साल 2022 में दुनिया ने एक ऐसे वीर चूहे को खो दिया जिसने अपने जीवन में हजारों लोगों की जान बचाई. इस चूहे को गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया गया था।
इस बहादुर चूहे का नाम मगावा था और यह कंबोडिया के बन निरोधक दस्ते में था. मगावा सूंघकर पता लगा लेता था कि बारूदी सुरंग कहां पर है और ऐसा करके उसने अपने जीवन में हजारों लोगों की जान बचाई. मगावा चूहे को इस तरह ट्रेनिंग दी गई थी कि वह बारूदी सुरंग का आसानी से पता लगा सके. वह बारूद को सूंघकर उसकी देखभाल करने वाले को अलर्ट कर देता था. जानकारी के अनुसार बहादुर चूहे मगावा ने अपने करियर में 71 लैंडमाइन्स का पता लगाया. इसके अलावा 38 जिंदा बमों की जानकारी उसकी देखभाल करने वाले को दी. मगावा ने अपने 5 साल के करियर में बहुत सारे लोगों की जान बचाई।
बम स्निफिंग टीम के सदस्य रहे चूहे मगावा को उसकी बहादुरी पर ब्रिटिश चैरिटी की तरफ से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था. ब्रिटिश चैरिटी का ये इनाम पहले खासकर Dogs के लिए आरक्षित था, लेकिन इस बहादुर चूहे को भी यह सम्मान दिया गया. मालूम हो जब मगावा को जब कंबोडिया लाया गया था तब उसकी उम्र केवल 2 साल की थी.
गौरतलब है कि बेल्जियम के एनजीओ APOPO की ओर से चूहे मगावा को ट्रेनिंग दी गई थी. मगावा को बमों और बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए इसे ट्रेन किया गया था. कहा जाता है कि चूहे मगावा ने अपने 5 साल के करियर में 1.4 लाख वर्ग मीटर से अधिक जमीन की पड़ताल की. आपको बता दें कि जनवरी, 2022 में 8 साल की उम्र में मगावा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कंबोडिया में कई लोगों ने बहादुर मगावा की मौत पर दुख जताया था. मगावा की मौत के बाद APOPO संस्था ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की जान बचाने में लगा दिया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…