नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क अब सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के बॉस बन गए हैं। कंपनी की कमान संभालते ही उन्होंने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और कई बड़े पदों पर बैठे लोगों को टर्मिनेट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया है, जिसे लेकर अब खूब चर्चा हो रही है।
ट्विटर डील के पूरे होने के बाद एलन मस्क ने अपना पहला ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि चिड़िया आजाद हो गई। मस्क कई बार बोल चुके हैं कि वो एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहते हैं, जिसपर सभी सोच वाले लोग पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने विचार रख सकें। इससे पहले मस्क ने अपना ट्विटर बायो बदलकर चीफ ट्वीट लिख दिया था।
बता दें कि ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क एक्शन मोड में आ गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि टेस्ला सीईओ ने पराग को ट्विटर हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ मतभेद की वजह से मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था। उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट्स को लेकर डील पर रोक लगा दी थी। बता दें कि उन्होंने इसी साल 13 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। मस्क ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव