Cholera In Zimbabwe: हैजा की चेपेट में जिम्बाब्वे, बिगड़े हालात, सैंकड़ों लोगों की मौत

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे इस समय हैजा की चपेट में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में इस बीमारी से अब तक100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद जिम्बाब्वे के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. साथ ही मंत्रालय ने […]

Advertisement
Cholera In Zimbabwe: हैजा की चेपेट में जिम्बाब्वे, बिगड़े हालात, सैंकड़ों लोगों की मौत

Vikash Singh

  • October 6, 2023 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे इस समय हैजा की चपेट में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में इस बीमारी से अब तक100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद जिम्बाब्वे के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि साल 2018 के बाद ऐसी स्थिति पहली बार आई है जो चिंताजनक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिम्बाब्वे फिर एक बार हैजा की चपेट में आ गया है. अभी तक इससे 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर आ गया है. मंत्रालय ने देश में हैजा को लेकर चेतावनी जारी की है. बता दें जिम्बाब्वे में हैजा का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले देश में साल 2008 से 2009 के दौरान आए हैजा से 4,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि इससे पहले बीते जून महीने में जिम्बाब्वे का पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका डायरिया के प्रकोप से पीड़ित था.

कैसे फैलता है हैजा?

हैजा या कॉलरा फैलाने के लिए उत्तरदाई याका बैक्टीरिया गंदे पानी में रहता है. साथ ही यह कुछ कच्चे फल, सीफूड,अनाजों और सब्जियों में भी पाया जाता है. इन दूषित पदार्थों को खाने या संक्रमित पानी पीने से यह बैक्टीरिया इंसानों के शरीर में प्रवेश कर जाता है और आंत में पहुंच कर इंसान को संक्रमित कर देता है.

बागेश्वर धाम वाले बाबा के अलवर पहुंचने से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Advertisement