नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। बीते सोमवार को भड़की हिंसा के बाद देश छोड़कर भागी हसीना के बाद वहां स्थिति बदतर हो चुकी थी। हिंसा में कई लोगों की जान चली गई। कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घर को जलाया, मंदिर लूटे और अल्पसंख्यंक महिलाओं के साथ बदतमीज़ी की। हिंसा में चुन-चुनकर हिंदू घरों में आग लगाया गया। अत्याचार से आजिज़ होकर बांग्लादेशी हिंदू अब सड़क पर उतर आये हैं।
शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि बांग्लादेश के हिंदू 5 अगस्त से अपने साथियों को लेकर ढाका के शाहबाग में सड़कों पर उतर आये हैं। इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। वो अपनी संपत्तियों और पूजा स्थलों पर हमले का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों के विरोध प्रदर्शन किया। अत्याचार के विरोध में उन्होंने ढाका के शाहबाग चौराहे तक मार्च निकाला। उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस के सामने स्पष्ट कर दिया है कि वो देश छोड़कर कही नहीं जायेंगे। जिन लोगों के घर में लूटपाट की गई है, जिनकी संपत्ति जलाई गई है। सरकार उन सभी को मुआवजा दे। साथ ही जिन मंदिरों को तोड़ा गया है, उनका फिर से निर्माण कराया जाए। वो देश किसी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं हैं। अपने अधिकार के लिए सड़क पर रहेंगे। बता दें कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेशी मीडिया ने कई रिपोर्ट्स में बताया कि वहां पर अल्पसंख़्यकों पर हमले हो रहे हैं।
क्या होता है वक्फ? इसमें संशोधन से क्यों नाराज हैं मुस्लिम, आसान भाषा में समझिए सब कुछ
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…