Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • गुफा में जिंदा मिले थाईलैंड अंडर-16 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी, बचाव कार्य में जुटी सेना

गुफा में जिंदा मिले थाईलैंड अंडर-16 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी, बचाव कार्य में जुटी सेना

थाईलैंड अंडर-16 फुटबॉल टीम के लापता बच्चों का पता चल गया है. टीम के बच्चे और कोच एक गुफा में फंसे हुए हैं हालांकि सभी सुरक्षित हैं लेकिन उन्हें बाहर निकालने में महीनों का समय लग सकता है. थाईलैंड की सेना बचाव कार्य में जुटी हुई है.

Advertisement
football players found alive in cave
  • July 3, 2018 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बैंकॉकः थाईलैंड की एक गुफा में करीब हफ्ते भर से अधिक समय से लापता अंडर-16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके कोच का पता लग गया है. जानकारी मिली है कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं लेकिन उन्हें गुफा से बाहर निकालने में समय लग सकता है. जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों को गुफान निकालने में महीनों का समय तक लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बचाव कार्य में लगी थाईलैंड की सेना का कहना है कि गुफा से बाहर निकलने के लिए इन बच्चों को तैराकी सीखनी होगी.

खिलाड़ी गुफा में इतने दिनों से इसलिए जिंदा बचे हुए हैं क्योंकि वहां वहां पीने का पानी उपलब्ध है. जिसे पीकर ही वो जिंदा हैं. सेना के मुताबिक बच्चों के लिए खाना जुटाया जा रहा है. जो कम से कम चार महीनों तक चल सके. बता दें कि टैम लुंग गुफा में बाढ़ का पानी हमेशा भर जाता है जो सितंबर या अक्टूबर के महीने तक रहता है. गुफा में भरे पानी को पंप की सहायता से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

आपको बता दें कि फुटबाल की यह टीम बीते 13 दिनों से लापता है. सोमवार को गोताखोर इनका पता लगाने में कामयाब रहे थे जिसके बाद इस टीम के गुफा में होने का पता लगा था. गौरतलब है कि यह बच्चे थाईलैंड के अंडर-16 फुटबॉल टीम के सदस्य हैं और सभी की उम्र 11 से 16 वर्ष है. बच्चे पिछले दिनों लापता हो गए थे जिसके बाद से इनकी तलाश जारी थी. 

यह भी पढ़ें- अजब एमपी में गजब रिश्वत लेते पकड़ी गई सरकारी कर्मचारी, 4 किलो हरी मटर के साथ गिरफ्तार

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की फिल्म रुद्रा के पोस्टर में कमिंग सून की गलत स्पेलिंग

 

 

Tags

Advertisement