Thailand Cave Rescue LIVE Updates: थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा से 12 बच्चों को निकालने का बचाव अभियान आज दूसरे दिन खत्म हो गया है. आज भी 4 बच्चों को गुफा से निकाला गया. मंगलवार को तीसरे राउंड में शेष बचे 4 बच्चों समेत उनके कोच के बाहर आने की उम्मीद है.
बैंकॉक. थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 23 जून से फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच में से सोमवार तक 8 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. सोमवार को दूसरे दिन का बचाव अभियान खत्म हो चुका है. रविवार की तरह सोमवार को भी केवल 4 बच्चों को बाहर निकाला जा सकता. अब मंगलवार को फिर से शेष बचे 4 बच्चों और उनके कोच को गुफा से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया जाएगा.
वहीं टेस्ला और स्पेश एक्स जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क भी इन बच्चों की जान बचाने के लिए शुरू किए गए रेस्क्यू अभियान में शामिल हो गए हैं. एलन मस्क शनिवार को दो इंजीनियरों के साथ थाईलैंड पहुंचे. बताया जा रहा है कि किसी ने एलन मस्क से थाइलैंड़ की गुफा में फंसे बच्चों को बचाने के लिए मदद मांगी थी.
Thailand Kids Rescue Operation
– सोमवार की शाम 5 बजे गुफा से बच्चों को निकालने का बचाव अभियान खत्म हो गया. सोमवार को भी 4 बच्चों को बचाया जा सका. अबतक कुल आठ बच्चों को बाहर निकाला जा चुका है. मंगलवार को बाकी बचे हुए चार बच्चों और उनके कोच को बचाने के लिए फिर से गोताखोर गुफा में जाएंगे और उम्मीद है कि सभी बच्चों और कोच को कल गुफा से निकाल लिया जाएगा.
-थाईलैंड की गुफा में पिछले 16 दिनों से फंसे 12 बच्चों में से सोमवार को 2 बच्चों को बचाया गया है. जिसके बाद उन्हें सीधा अस्पताल ले जाया गया है.
-थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा पर रेस्क्यू स्थल का आज थाइलैंड के पीएम दौरा करने वाले हैं, इसकी जानकारी एबीसी न्यूज के विदेशी पत्रकार जेम्स लॉगमैन ने दी.
The Thai Prime Minister is scheduled to visit the scene at around 4pm local.
The rescue operation is back underway
— James Longman (@JamesAALongman) July 9, 2018
– थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा से 13 बच्चों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका थाइलैंड से इस मामले में लागातर संपर्क बनाए हुए हैं. साथ ही सभी बच्चों को सुरक्षित गुफा से निकलाने के लिए हम थाइलैंड की हरसंभव मदद करने को तैयार हैं.
The U.S. is working very closely with the Government of Thailand to help get all of the children out of the cave and to safety. Very brave and talented people!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 8, 2018
-थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में दूसरे दिन बच्चों को बचाने के लिए गोताखोरों की टीम गुफा में घुस गई है. वहीं ये खबरें सामने आ रही है कि आज भी केवल 4 बच्चों को ही बचाया जा सकता है.
BREAKING: Divers have now entered the cave for the second day. Making their way towards remaining 8 trapped boys and coach #ThamLuangCave #ThaiCaveRescue #TenNews https://t.co/m7KSLRBbaH
— Daniel Sutton (@danielsutton10) July 9, 2018
– सोमवार को थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे बाकी 8 बच्चों को उनके कोच को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है. रविवार को 8 बच्चों को सहीं सलामत बाहर निकाल लिया गया था.
https://twitter.com/jamesmassola/status/1016210690120355840
– इससे पहले बच्चों को बचाने की मुहिम में सामने आए टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक छोटी सबमरीन का लॉस एंजलिंस में परीक्षण किया.
https://twitter.com/elonmusk/status/1016060413476143104
https://twitter.com/elonmusk/status/1016029967270928384
– गौरतलब है कि पहले कहा जा रहा है था कि रेस्क्यू ऑपरेशन 11 घंटे में पूरा होगा. लेकिन सिर्फ 9 घंटों के समय में ही 4 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सोमवार सुबह 8 बजे से बचे हुए लोगों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
The commander said the op would take 11 hours, but it took them only 9-10 hours today.
Op resumes 8am tomorrow, best of luck to those brave souls.#thamluang
— Than (@thanr) July 8, 2018
The guy on the right is the commander of the whole operation. Superhuman. pic.twitter.com/OJmTn8TGNb
— Than (@thanr) July 8, 2018
-4 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बचाव कार्य को रोक दिया गया है. बता दें कि पहले 6 बच्चों के सुरक्षित बाहर निकलने की खबर आई थी. लेकिन थाई गवर्नर ने 4 बच्चों को बचाने की पुष्टि की है.
https://twitter.com/jamesmassola/status/1015956474965573632
https://twitter.com/jamesmassola/status/1015968313082445825
https://twitter.com/jamesmassola/status/1015955282340401153
-गोरतलब है कि बच्चों का रेस्क्यू मिशन लगातार जारी है. सभी बच्चों को सुरक्षित तरह से बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
https://twitter.com/5cribblesvurt/status/1014859741464539136
-थाइलैंड की गुफा से 4 बच्चों को बाहर निकाला जा चुका है. बाकी को बचाने के लिए अभियान जारी है.
– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाम तक बचाव टीम बच्चों तक पहुंच सकती है. रात 10 बच्चे तक पहले बच्चे को लेकर बाहर टीम बाहर आ सकती है. वहीं सभी बच्चों को बचाने में 2से 3 दिन का समय लग सकता है.
-थाईलैंड में गुफा के इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश बचाव के काम में रोड़े अटका सकती है. हालांकि गुफा के बाहर मौजूद लोग कोशिश में लगे हैं कि गुफा में और पानी नहीं जाएं. लेकिन अगर गुफा में कहीं और जगह से पानी जाना शुरु हो गया तो फिर रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ सकती हैं. एक पत्रकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इलाके में लगातार बारिश हो रही है.
https://twitter.com/jamesmassola/status/1015898934252789763
https://twitter.com/jamesmassola/status/1015897422126387201
– वहीं गुफा में फंसे बच्चों का एक हाथ से लिखा लैटर सामने आया है. जिसमें एक बच्चे ने लिखा है कि पापा, मम्मी और मेरी बहन मैं तुमसे प्यार करता हूं. आपकी मेरी फिक्र करने की जरुरत नहीं है.,
RT @AJEnglish: "I love you, Dad, Mum and my sister. You don't need to be worried about me."
Thailand cave boys send handwritten letters to their families. pic.twitter.com/kl0EZboc4C#ThamLuang #13ชีวิตรอดแล้ว #ถ้ำหลวง #Thailand
— Mr KuL (@SiniZeR) July 8, 2018
– वहीं एलन मस्क ने ट्वीट किया है कि वो लॉस एंजलिस में हो और स्पेश एक्स की टीम के साथ बच्चों के बचाने के लिए मिनी सबमरीन बनाने के काम में लगे हैं.
I’m in LA working with the SpaceX team building the kid mini-sub
— Elon Musk (@elonmusk) July 7, 2018
– इस ग्राफिक्स फोटो से जानें कितने खतरें में है गुफा में फंसे 13 लोग
इस ग्राफिक से आप समझ सकते हैं कि बच्चे कितनी बड़ी मुश्किल में हैं और क्यों उन्हें बचाने में मुश्किलें आ रही हैं. बचाव दल के पास उन्हें बचाने के तीन रास्ते हैं. 1- गोताखोर तैरकर बच्चों के पास पहुंचे और उन्हें बचाएं. 2- बच्चे गुफा के अंदर करीब 2 किमी अंदर फंसे हैं. गुफा में कहीं 1.2 किमी पर ड्रिल करके बच्चों के पास पहुंचा जाएं. और तीसरा इंतजार किया जाएं.
They have decided to go with Option 1. Not sure what happened to @elonmusk effort. American divers are joining the rescue mission. #13ชีวิตปลอดภัย #ThamLuangCave. https://t.co/KLxWOo4jce
— Aysha Ridzuan (@ayshardzn) July 8, 2018
गुफा में एंट्रेस से 700 मीटर के अंदर खाना और मेडिकल का सामान अटका हुआ है. जबकि गुफा में बच्चे 2 किमी अंदर फंसे हैं. उनके पास एक 8 मिमी की रस्सी के साथ पहुंचा जाएगा. हालांकि गुफा काफी संकरी है. इसलिए गोताखोरों को बच्चों के पास पहुंचने में 3 घंटे लग सकते हैं.
गुफा में जहां बच्चे फंसे हैं वहां तक गोताखोरों को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. गुफा में घुप अंधेरा होने के कारण काफी कम विजुबिलटी है. गोताखों को बच्चों को बचाने के लिए अपने साथ 2 ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने होंगे, जोकि काफी कठिन है.
In case you’re wondering why it may take months to get the boys out of the cave safely and why the divers are teaching the boys to swim & dive. Also brilliant use of AR by CNA. #ThamLuangCave pic.twitter.com/F9a4QOKim7
— Aysha Ridzuan (@ayshardzn) July 6, 2018
I’m in LA working with the SpaceX team building the kid mini-sub
— Elon Musk (@elonmusk) July 7, 2018
Given Chiang Rai airport hours, soonest we could’ve departed US was an hour ago, but cave now closed for diver rescue. Will continue testing in LA in case needed later or for somewhere else in future.
— Elon Musk (@elonmusk) July 8, 2018
https://twitter.com/jamesmassola/status/1015898934252789763
Continue to be amazed by the bravery, resilience & tenacity of kids & diving team in Thailand. Human character at its best.
— Elon Musk (@elonmusk) July 7, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशासन ने भी 12 बच्चों और उनके कोच को गुफा से बाहर निकालने के लिए 18 सदस्यीय रेस्क्यू टीम बनाई है. बताया जा रहा है कि इस रेस्क्यू टीम में 13 अंतरराष्ट्रीय गोताखोर और 5 थाईलैंड नेवी के ऑफिसर हैं. थाईलैंड के चियांग राय राज्य के गवर्नर के अनुसार गोताखोरों की एक टीम रविवार सुबह भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे गुफा में घुस गई है.
Some good feedback from cave experts in Thailand. Iterating with them on an escape pod design that might be safe enough to try. Also building an inflatable tube with airlocks. Less likely to work, given tricky contours, but great if it does.
— Elon Musk (@elonmusk) July 7, 2018
गवर्नर के अनुसार टीम पहले इन लोगों की लोकेशन का पता लगाएगी उसके बाद इन लोगों को सही सलामत बाहर निकालने के रास्ते खोजेगी. गवर्नर ने इस मामले में बताया कि हर बच्चे के साथ दो गोताखोर होंगे, जो उन्हें अंधेरे और पानी से भरे संकरे रास्ते को पार करने में मदद करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बचाव कार्य में 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है. वहीं प्रशासन ने बच्चों के माता-पिता को रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दे दी है.
क्या है पूरा मामला
थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे (उम्र 11 से 16 साल) और उनके 25 साल के कोच 23 जून से गुफा में हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग एक फुटबॉल मैच के बाद गुफा देखने गए थे. लेकिन गुफा देखने के दौरान ये लोग भटक गए. गुफा की लंबाई 10 किमी के करीब है. इसी दौरान भारी बारिश होने से गुफा में पानी भर गया और ये लोग 23 जून को जून के अंदर ही फंस गए.
गुफा में जिंदा मिले थाईलैंड अंडर-16 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी, बचाव कार्य में जुटी सेना
अमरनाथ यात्रा से पहले भारी बर्फबारी, गुफा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग तैयार