Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Thailand PM fined for Not Wearing Mask : थाईलैंड के पीएम प्रयुत चान-ओ-चा को मास्क न लगाने पर लगा 14,270 रुपये का जुर्माना

Thailand PM fined for Not Wearing Mask : थाईलैंड के पीएम प्रयुत चान-ओ-चा को मास्क न लगाने पर लगा 14,270 रुपये का जुर्माना

Thailand PM fined for not Wearing Mask : थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर सोमवार को मास्क नहीं पहनने के लिए 6,000 बात (14,270 रुपये) का जुर्माना लगाया गया. थाईलैंड की सरकार देश में कोरोना वायरस की एक नई लहर का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रही है. थाईलैंड में 1 मई से थाईलैंड के नागरिकों को छोड़कर भारत से यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. थाईलैंड में सोमवार को कोविड-19 के 2,048 नए मामले सामने आये एवं आठ और मरीजों की मौत हो गई.

Advertisement
Thailand PM fined for Not Wearing Mask
  • April 27, 2021 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर सोमवार को मास्क नहीं पहनने के लिए 6,000 बात (14,270 रुपये) का जुर्माना लगाया गया. थाईलैंड की सरकार देश में कोरोना वायरस की एक नई लहर का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रही है. थाईलैंड में 1 मई से थाईलैंड के नागरिकों को छोड़कर भारत से यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. थाईलैंड में सोमवार को कोविड-19 के 2,048 नए मामले सामने आये एवं आठ और मरीजों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार जनरल प्रयुत पर जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने सोमवार को टीका खरीद सलाहकारों के साथ बैठक के दौरान मास्क नहीं पहना था. थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बैंकाक के गवर्नर असविन क्वानमुआंग ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की आलोचना होने के बाद शहर के प्राधिकारी हरकत में आए. उनके फेसबुक पेज पर उन्हें एक बैठक में बिना मास्क लगाये बैठे हुए दिखाया गया था जबकि बाकी सभी ने मास्क पहन रखा था. इस बीच, थाईलैंड भारत के यात्रियों के लिए अपनी सीमा शनिवार से बंद कर देगा. हालांकि थाईलैंड के नागरिकों को प्रवेश की छूट होगी. यह घोषणा नयी दिल्ली में थाईलैंड के दूतावास ने रविवार को की.

Arvind Kejriwal Import Oxygen : केजरीवाल सरकार ने बैंकॉक से 18 और फ्रांस से 21 रेडी-टू-यूज ऑक्सीजन का कर रही है आयात

Corona Cases in India: पिछले 24 घंटों में 3.23 लाख नए कोरोना केस मिले, 2,771 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जो बिडेन से की फोन पर बात

Tags

Advertisement