टेक्सास गोलीबारी: नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 21 लोगों की मौत के बाद इस घटना को लेकर बड़े नेता कड़ी आलोचना कर रहे है। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में मौजूद गन लॉबी पर तीखा हमला बोला है। पूर्व राष्ट्रपति ने इस घटना […]
नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 21 लोगों की मौत के बाद इस घटना को लेकर बड़े नेता कड़ी आलोचना कर रहे है। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में मौजूद गन लॉबी पर तीखा हमला बोला है। पूर्व राष्ट्रपति ने इस घटना को एक त्रासदी के समान बताया है। वही अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि अब गन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है।
टेक्सास में हुई गोलीबारी कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हमारा देश अब लकवाग्रास्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि बंदूक लॉबी और एक राजनीतिक दल ने देश को पंगु बना हुआ है। ओबामा ने आगे कहा कि जिस तरह से लॉबी ने इसे रोकने के लिए कोई इच्छा नहीं दिखाई है। उससे इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि परिवारों के लिए अब एक और दिन इंतजार करना काफी दुखद है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह सब मैं देख कर थक चुका हूं, मैं सभी पेरेंट्स और लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह समय अब कुछ करने का है। हम इसे ऐसे ही भूल नहीं सकते हैं। हमें इसके लिए कुछ ज्यादा करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस दर्द को एक्शन में बदलने की जरूरत है। जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में गन मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है और कोई न कोई खुलेआम किसी को गोली मार रहा है। ये गलत है, हमे इसके लिए जल्द कोई कानून बनाना होगा।
राष्ट्रपति बाइडेन ने आगे कहा कि यदि ऐसा चलता रहा तो कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों को नहीं देख पाएंगे। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मासूम दिखने वाले बच्चो के साथ ऐसी घटना होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि इनमें से कई बच्चे थे जिन्होंने अपने दोस्तों को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा। आज की रात कई ऐसे माता-पिता हैं जो अपने बच्चों को फिर कभी देख नहीं पाएंगे।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार