नई दिल्ली: शनिवार को टेक्सास में हुए शूटआउट में कई लोगो की जान चली गई. इस हमले में भारतीय मूल की नागरिक ऐश्वर्या थाटिकोंडा की भी जान चली गई जिनका पार्थिव शरीर जल्द ही भारत लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार युवा इंजीनियर का पार्थिव शरीर जल्द ही उनके मूल देश भारत भेजा जाएगा जिसके बाद […]
नई दिल्ली: शनिवार को टेक्सास में हुए शूटआउट में कई लोगो की जान चली गई. इस हमले में भारतीय मूल की नागरिक ऐश्वर्या थाटिकोंडा की भी जान चली गई जिनका पार्थिव शरीर जल्द ही भारत लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार युवा इंजीनियर का पार्थिव शरीर जल्द ही उनके मूल देश भारत भेजा जाएगा जिसके बाद उनके परिवार को सहायता भी प्रदान की जाएगी.
Texas shooting: Mortal remains of deceased Indian to be sent back soon
Read @ANI Story | https://t.co/oc7CQzmSjZ#Texasshootout #India #aishwaryathatikonda pic.twitter.com/kMYfKdFpp4
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2023
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाटिकोंडा का नाम उन नौ लोगों की सूची में शामिल था जिनकी शनिवार को हुई गोलीबारी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी. गौरतलब है कि बीते शनिवार अमेरिका के डलास इलाके में एक मॉल के बाहर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमें नौ लोगों कीजान चली गई थी.
वहीं मामले को लेकर अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ने कहा था कि एलन प्रीमियम आउटलेट्स में हुई गोलीबारी की दुखद खबर से परेशान हूं। हमारी प्रार्थन पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक विकट परिस्थिति है, लेकिन घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है। एक शूटर समेत और कई लोग हताहत हुए हैं। पुलिस अधिकारी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही हैं। क्षेत्र की जनता को घरों में रहने के लिए कहा गया है।
अमेरिकी राज्य टेक्सास में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां ब्राउन्सविले शहर में एक बस स्टॉप खड़े 10 से अधिक लोग तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा प्रवासियों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल के पास हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह घटना जानबूझकर की गई प्रतीत होती है। कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर का ड्रग और अल्कोहल परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में अधितर लोग वेनेजुएला के थे।
शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं