नई दिल्ली: गाजा में इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है. इसी बीच आतंकी समूह हमास ने 2 बंधकों को छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों बुजुर्ग महिलाएं हैं. इसको लेकर आतंकी समूह हमास के प्रवक्ता ने कहा कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इन दोनों के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए […]
नई दिल्ली: गाजा में इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है. इसी बीच आतंकी समूह हमास ने 2 बंधकों को छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों बुजुर्ग महिलाएं हैं. इसको लेकर आतंकी समूह हमास के प्रवक्ता ने कहा कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इन दोनों के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए मानवीय आधार पर रिहा किया गया है. हमास की सैन्य इकाई के प्रवक्ता अबू उबैदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर कहा कि हमास ने इन दोनों महिलाओं को पिछले शुक्रवार को ही छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन तब इजराइल ने इन्हें लेने से इनकार कर दिया था.
इजराइल की सेना पिछले कई दिनों से गाजा की घेराबंदी करने के बाद भी उसपर जमीनी कार्रवाई नहीं कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने गाजा पट्टी पर जमीनी हमले में देरी करने की सलाह दी है, ताकि हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने और बातचीत करने का मौका मिल सके. साथ ही गाजा में निर्दोष लोगों के लिए मानवीय मदद पहुंचाने का भी समय मिल जाएगा. वहीं अमेरिकी प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि वो इजराइल से इस मसले पर भी बातचीत कर रहे हैं कि गाजा में चिकित्सा मदद को नुकसान न पहुंचे कुछ इस तरह की व्यवस्था बनाए.
आतंकी संगठन हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजराइल में घुसकर कत्लेआम किया. उसके बाद उन्होंने सकड़ों लोगों को बंधक बनाया. इसके जवाब में इजराइल की सेना की कार्रवाई में लगभग 5,000 से अधिक लोग गाजा में मारे गए हैं. इस युद्ध के 17 दिन बीत जाने के बाद भी युद्ध जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि हमास ने दो इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है. बता दें इससे पहले हमास ने बीते शुक्रवार को 2 अमेरिकी बंधकों को रिहा किया था. वहीं इजराइल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अभी भी हमास के कब्जे में लगभग 220 बंधक हैं.
Bangladesh: बांग्लादेश में मालगाड़ी से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, एक दर्जन से अधिक की मौत