पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमला, लेफ्टिनेंट समेत 6 जवान शहीद

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 6 जवान शहीद हो गए।

Advertisement
पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमला, लेफ्टिनेंट समेत 6 जवान शहीद

Anjali Singh

  • October 5, 2024 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 6 जवान शहीद हो गए। यह हमला 4 अक्टूबर की शाम को हुआ। सेना ने हमले के जवाब में 6 आतंकवादियों को भी मार गिराया। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आतंकवादी किस संगठन से जुड़े थे।

लेफ्टिनेंट कर्नल शौकत की शहादत, कई जवान घायल

पाकिस्तानी सेना ने 5 अक्टूबर को जारी बयान में शहीद हुए अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद अली शौकत के रूप में की। इसके अलावा, इस मुठभेड़ में 24 सैनिक घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उत्तरी वजीरिस्तान लंबे समय से आतंकियों का गढ़ रहा है, जहां अक्सर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है।

किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, खुफिया एजेंसियों का मानना है कि हमले के पीछे पाकिस्तानी तालिबान (TTP) का हाथ हो सकता है, जो अफगानिस्तान में शरण लेकर लगातार पाकिस्तान पर हमले कर रहा है। अफगान तालिबान के सत्ता में आने के बाद से टीटीपी के हमलों में तेजी आई है।

आतंकवाद खत्म करने के लिए सरकार और सेना प्रतिबद्ध

पाकिस्तान सरकार और सेना ने इस इलाके में आतंकवाद को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई है। 2014 में भी सेना ने यहां बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया था, लेकिन हाल के महीनों में हमलों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय लोग शांति की मांग कर रहे हैं और सरकार से अधिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने बनाया ईरान की बर्बादी का सॉलिड प्लान, कहा ‘पहले ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करे इजरायल फिर’…

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आरोपों पर संसद की PAC ने SEBI चीफ को किया तलब, 24 अक्टूबर को होना होगा पेश

Advertisement