नई दिल्लीः अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार (2 जनवरी) शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से पांच लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी।
हमला गुरुवार रात करीब 9 बजे वाशिंगटन डीसी के नॉर्थईस्ट क्षेत्र में हुआ। हमले में तीन पुरुष और एक महिला घायल हो गए। WUSA9 की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि हमले के बाद सभी पीड़ित होश में थे। गोलीबारी की घटना नोमा-गैलाउडेट यू न्यूयॉर्क एवेन्यू मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 500 फीट की दूरी पर स्थित हैरी थॉमस वे नॉर्थईस्ट के पास हुई। पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की पहचान या संदिग्धों और हमले के उद्देश्यों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी हैं। नए साल के शुरू होते ही अमेरिका में लगातार हमले हो रहे हैं, जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इससे पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क के क्वींस में अमजुरा नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी हुई थी, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी। इससे पहले बुधवार को न्यू ऑरलियन्स में ISIS के एक आतंकी ने 15 लोगों को कार से कुचलकर मार डाला था। इसके अलावा लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर साइबर ट्रक विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल हो गए थे। वहीं होनोलुलु में हुए विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः- महाकुंभ में मुसलमानों का होगा धर्म परिवर्तन, मौलाना के दावे से यूपी में हड़कंप, रोते हुए पहुंचा योगी के पास!
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…