Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चिली के जंगलों में लगी भयानक आग, 13 लोगों की मौत, 14 हजार एकड़ जंगल खाक

चिली के जंगलों में लगी भयानक आग, 13 लोगों की मौत, 14 हजार एकड़ जंगल खाक

नई दिल्ली। चिली के जंगलो में लगी आग ने अभी तक काफी घरों को जलाकर खाक कर दिया हैं। देश की आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना तोहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं। अब तक 13 लोगों की मौत दरअसल, दक्षिणी अमेरिकी देश चिली […]

Advertisement
(चिली में आग)
  • February 4, 2023 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। चिली के जंगलो में लगी आग ने अभी तक काफी घरों को जलाकर खाक कर दिया हैं। देश की आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना तोहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं।

अब तक 13 लोगों की मौत

दरअसल, दक्षिणी अमेरिकी देश चिली के जंगलों में भयानक आग लगने के कारण सब कुछ राख बन गया है। इस घटना से अब तक 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और चिली के 35 हजार एकड़ जंगल जलकर खाक बन चुके हैं। वहीं चिली सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। जंगलों में इस भयानक आग लगने से पूरे देश में गर्म हवाएं चलने लगी हैं। खबरों के अनुसार राजधानी सेंटियागो से तकरीबन 500 किलोमीटर दक्षिण में बसे बायोबियो क्षेत्र के शहर सेंटा जुआना में एक फायरफाइटर के साथ 11 लोगों की मौत हुई है।

पायलट और मैकेनिक की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिली के दक्षिणी इलाके अरोकेनिया में राहत और बचाव के काम में जुटे एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से एक पायलट और एक मैकेनिक की मौत हो गई है। चिली सरकार ने बायोबियो और नुबल जैसे इलाकों में सेना की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि चिली में तकरीबन 12 इलाकों के जंगलो में आग लगी है और इस आपदा में अभी तक सैकड़ों घर जलकर राख बन चुके हैं।

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Advertisement