Advertisement

ईरान की कोयला खदान में भयानक विस्फोट, 30 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने की वजह से भयानक विस्फोट हुई है, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल लोग हुए हैं.

Advertisement
ईरान की कोयला खदान में भयानक विस्फोट, 30 लोगों की मौत, कई घायल
  • September 22, 2024 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने की वजह से भयानक विस्फोट हुई है, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल लोग हुए हैं. इस बात की जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया ने दी है. उन्होंने कहा है कि राजधानी तेहरान से करीब 335 किमी दूर दक्षिण पूर्व के तबास में स्थित एक कोयला खदान में शनिवार देर रात यह विस्फोट हुई है, जिसमें 30 लोग मारे गए हैं. आगे ये भी कहा है कि अधिकारियों ने आपात कर्मियों को घटनास्थल भेजा है. इस हादसे के वक्त खदान में 70 अधिक लोग काम कर रहे थे.

इससे पहले भी हो चुकी हैं हादसा

ईरान की कोयला खदानों में इस तरह के हादसे होते रहे हैं. इससे पहले साल 2013 में दो अलग-अलग खदानों में हादसे हुए थे, जिसमें 11 मजदूरों की मौत हुई थी. वहीं साल 2009 में भी इसी तरह का विस्फोट हुआ था, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी. साल 2017 में भी एक कोयला खदान में हादसा हुआ था, जिसमें कम से कम 42 लोगों की जान चली गई थी.

वहीं ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाने की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने कहा कि फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की सहायता करने के लिए आदेश दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

पहले अंकल, फिर पति, बनी दो बच्चों की मां, जानें इस एक्ट्रेस की दिलचस्प कहानी

Advertisement