Israel: गुटेरस की टिप्पणी से नाराज इजराइल का सख्त कदम, यूएन के अधिकारियों को वीजा देने से किया इंकार

नई दिल्ली: आतंकी समूह हमास के विरुद्ध इजराइल की कार्रवाई पर यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस की टिप्पणी के बाद तनाव बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुटेरस के बयान से नाराज इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के लिए वीजा जारी करने से इंकार कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाड […]

Advertisement
Israel: गुटेरस की टिप्पणी से नाराज इजराइल का सख्त कदम, यूएन के अधिकारियों को वीजा देने से किया इंकार

Vikash Singh

  • October 26, 2023 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आतंकी समूह हमास के विरुद्ध इजराइल की कार्रवाई पर यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस की टिप्पणी के बाद तनाव बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुटेरस के बयान से नाराज इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के लिए वीजा जारी करने से इंकार कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाड एर्दन ने कहा कि यूएन महासचिव की टिप्पणी से ऐसा प्रतीत होता है कि गुटेरस इजराइल पर हमास द्वारा किये गए हमले को जायज ठहरा रहे हैं. उन्हें मध्य पूर्व क्षेत्र की असल स्थिति की जानकारी नहीं है. इजराइली राजदूत ने गुटेरस से तत्काल इस्तीफा देने की मांग भी की.

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को नहीं देंगे वीजा

गाजा पट्टी पर इजराइली सेना द्वारा बमबारी की जा रही है. गाजा के साथ सीरिया और लेबनान में भी आतंकियों के ठिकानों पर इजराइली सेना बम बरसा रही है. इसी बीच यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. गुटेरस के बयान के बाद संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाड एर्दन ने कहा कि उनकी टिप्पणी की वजह से हम संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को वीजा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम पहले ही मानवीय मामलों के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स को इजराइली वीजा देने से मना कर चुके हैं. वहीं गुटेरस ने इजराइली राजदूत द्वारा लगाए जा रहे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. जिससे मैं स्तब्ध हूं.

इजराइल ने मांगा यूएन महासचिव का इस्तीफा

संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने यूएन के महासचिव एंटोनियो गुतारेस से तुरंत इस्तीफा देने को कहा है. इजराइली राजदूत एर्दान ने कहा कि यूएन के महासचिव ने महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चोंकी सामूहिक हत्या को लेकर जो समझ दिखाई है. वो संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिहाज से सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग करता हूं. इस तरह के लोगों से बात करने का कोई औचित्य नहीं है, जो यहूदी और इजराइली लोगों के खिलाफ किये गए सबसे भयावह अत्याचारों पर संवेदनहीन हैं.

UNSC: गाजा में संघर्ष विराम अभी संभव नहीं, अमेरिकी प्रस्ताव पर रूस-चीन ने किया वीटो

Advertisement