ड्रोन हमले को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव, जानें क्यों बढ़ाया जा रहा है विवाद?

नई दिल्ली: रूस (Russia) के Su-27 Fighter Jet ने अमेरिका के MQ-9 Reaper ड्रोन को काला सागर में मार गिराया है. इसके बाद से ही अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव का माहौल देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका और रूस के बीच डिप्लोमैटिक तनातनी भी देखी जा रही है जहां दोनों देश अब काला […]

Advertisement
ड्रोन हमले को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव, जानें क्यों बढ़ाया जा रहा है विवाद?

Riya Kumari

  • March 16, 2023 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रूस (Russia) के Su-27 Fighter Jet ने अमेरिका के MQ-9 Reaper ड्रोन को काला सागर में मार गिराया है. इसके बाद से ही अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव का माहौल देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका और रूस के बीच डिप्लोमैटिक तनातनी भी देखी जा रही है जहां दोनों देश अब काला सागर के अंदर पानी में पड़े ड्रोन के मलबे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच अमेरिका ने ड्रोन पर हुए हमले का वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि रूस का फाइटर जेट अमेरिकी ड्रोन पर कई बार फ्यूल डंप किया और उसके बाद टक्कर मार देता है.

 

जानिए. अब तक क्या-क्या हुआ

दरअसल पूरी घटना की शुरुआत 14 मार्च 2023 की सुबह हुई जब दो रूसी Su-27 फाइटर जेट्स अमेरिकी जासूसी ड्रोन को काला सागर में मार गिराया। अमेरिका के अनुसार जहां घटना हुई वो अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा है. इस जगह किसी भी देश का अधिकार नहीं है. अमेरिका की इस बात का यूक्रेन के अधिकारियों ने भी समर्थन किया. काला सागर में मौजूद स्नेक आइलैंड के दक्षिण-पूर्व में अमेरिका का ये ड्रोन गिरा है जो यूक्रेनी शहर ओडेसा से 35 KM दूर स्थित एक द्वीप है.

क्या बोला रूस?

रूस ने दावा किया है कि क्रीमियन प्रायद्वीप के पास अमेरिकी ड्रोन उड़ रहा था, जो कि उसके कब्जे में है. मॉस्को ने जो बयान जारी किया है उसके अनुसार यूक्रेन में युद्ध चल रहा है, ऐसे में उसने उस एयरस्पेस का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर रखा है.

 

‘अनचाही गतिविधियां कर रहा था ड्रोन’- रूस

रोमानिया के बेस से अमेरिकी का ये ड्रोन रूटीन उड़ान पर था. शेड्यूल मिशन के दौरान इस ड्रोन को क्रीमिया पर नजर रखनी थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में रहते हुए उसे ये काम करना था. वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने इस बात की पुष्ट की है. इसके बाद अमेरिका ने कहा है कि वह इस तरह के मिशन अभी भी जारी रखेगा. अमेरिका में रूस के एंबेसेडर एनातोली एंतोनोव ने बताया है कि रूस की सीमा के पास अमेरिकी ड्रोन अनचाही गतिविधियां कर रहा था.

अब जो वीडियो सामने आया है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. उस ड्रोन के ऊपर दो बार रूसी फाइटर जेट फ्यूल डंप करते हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद उसका कैमेरा काम करना बंद कर देता है और एक पंखा डैमेज होने के बाद ड्रोन गिर जाता है.

 

ड्रोन मिलता है तो क्या होगा?

बता दें, फिलहाल इस मामले को लेकर अमेरिका और रूस में तनातनी चल रही है. याद हो रूस और यूक्रेन की जंग में अमेरिका ने अन्य साथियों के साथ मिलकर यूक्रेन को अरबों रुपये के हथियार और मदद दी है. यूक्रेन इन्हीं हथियारों के दम पर अभी भी जंग के मैदान में बना हुआ है. क्योंकि अमेरिका सीधे तौर पर किसी भी युद्ध से बचना चाहता है तो वह रूस और यूक्रेन के युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. साफ़ शब्दों में कहें तो वह यूक्रेन के कंधे पर बंदूक रखकर रूस पर गोलियां बरसा रहा है. ये बात रूस भी अच्छी तरह से जानता है इसलिए दोनों देशों के बीच पहले से ही तनातनी का माहौल है.

अमेरिका ने पहले ही कहा था ाकी वह जल्द ही रूस के हमले का वीडियो जारी करेगा और ऐसा हुआ भी. अब अमेरिका इस घटना को बहुत आगे लेकर जाने वाला है क्योंकि वह जानता है कि कई देश मिलकर रुस का विरोध करेंगे. डूबे हुए ड्रोन की बात करें तो अमेरिका ने अब तक के सभी डाटा हटा दिए हैं. ऐसा हो सकता है कि ड्रोन में ऐसी व्यवस्थाएं पहले से हों. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ऐसी स्थिति आए तो उसके डेटा दुश्मन के हाथ लग सकता है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement