Inkhabar logo
Google News
टेलीग्राम पर खतरे के बादल, जबरन वसूली और जुआ जैसे मामलों में जांच, भारत में हो सकता है बैन

टेलीग्राम पर खतरे के बादल, जबरन वसूली और जुआ जैसे मामलों में जांच, भारत में हो सकता है बैन

नई दिल्ली: टेलीग्राम के इंडिया में करीब 50 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। लेकिन अब इस मैसेजिंग ऐप पर जबरन वसूली और जुआ जैसी आपराधिक गतिविधियों के आरोपों की जांच चल रही है। अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है, तो सरकार इस ऐप पर प्रतिबंध लगा सकती है।

सरकारी जांच में टेलीग्राम पर नजर

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) टेलीग्राम के पी2पी (P2P) कम्युनिकेशन सिस्टम की गहन जांच कर रहे हैं। इसमें खासतौर पर जबरन वसूली और जुआ जैसे आपराधिक मामलों को ध्यान में रखा जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो टेलीग्राम पर बैन लग सकता है।

टेलीग्राम के फाउंडर की गिरफ्तारी से बढ़ी चिंता

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब टेलीग्राम के 39 साल के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव को 24 अगस्त को पेरिस में गिरफ्तार किया गया। उन पर आरोप है कि टेलीग्राम की मॉडरेशन पॉलिसी कमजोर है और आपराधिक गतिविधियों को रोकने में विफल रही है।

UGC-NEET पेपर लीक में टेलीग्राम का नाम

हाल ही में UGC-NEET पेपर लीक मामले में भी टेलीग्राम का इस्तेमाल किया गया था। इस विवाद में आरोप लगा कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के प्रश्नपत्र टेलीग्राम पर लीक हुए थे और 5,000 से 10,000 रुपये में बेचे जा रहे थे। टेलीग्राम की एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी की वजह से मैसेज को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है, जिससे यह प्लेटफॉर्म आपराधिक गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन जाता है।

क्या इंडिया में बैन हो सकता है टेलीग्राम?

सरकारी अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो टेलीग्राम पर इंडिया में बैन लग सकता है। फिलहाल, गृह मंत्रालय और MeitY इस मामले पर गहन नजर रखे हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें: सेबी ने विजय शेखर शर्मा को भेजा नोटिस, धड़ाम से गिरा पेटीएम का स्टॉक

ये भी पढ़ें: कौन हैं टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव? फ्रांस में गिरफ्तारी के पीछे क्या है वजह, जानें उनपर लगे आरोप

Tags

AllegationsCEO Pavel DurovFrancehindi newsinkhabarRussiaTelegramTelegram CEO Arrest
विज्ञापन