दुनिया

कौन हैं टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव? फ्रांस में गिरफ्तारी के पीछे क्या है वजह, जानें उनपर लगे आरोप

नई दिल्ली: टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव को फ्रांस के पेरिस के बाहर स्थित बार्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डुरोव के खिलाफ पहले से ही वारंट जारी था। जब वह अपने प्राइवेट जेट से फ्रांस पहुंचे, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फ्रांस में टेलीग्राम पर कंटेंट मॉडरेशन में कमी बरतने के आरोप लगे हैं। फ्रांस की पुलिस का दावा है कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों जैसे ड्रग तस्करी, यौन शोषण संबंधित सामग्री साझा करना और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कामों के लिए किया जा रहा था। इसी मामले में पावेल डुरोव को गिरफ्तार किया गया है।

क्यों हुई पावेल डुरोव की गिरफ्तारी

पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक टेलीग्राम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, फ्रांस सरकार और पुलिस ने भी इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डुरोव की गिरफ्तारी तब की गई जब वह अजरबैजान से फ्रांस पहुंचे। खास बात यह है कि पिछले कुछ समय से पावेल डुरोव गिरफ्तारी के डर से फ्रांस और यूरोप के कई देशों की यात्रा करने से बच रहे थे।

रूस की प्रतिक्रिया

हालांकि टेलीग्राम ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस मामले पर नजर बनाए हुए है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्थिति स्पष्ट होने पर वे इस पर कदम उठाएंगे और डुरोव की रिहाई की मांग करेंगे।

कौन हैं पावेल डुरोव

पावेल डुरोव का जन्म रूस में हुआ था और वह 39 साल के हैं। वह टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ हैं, जो दुनिया का एक बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। 2021 में फ्रांस और रूस की मीडिया में खबरें आई थीं कि डुरोव फ्रांस के नागरिक बन गए हैं। टेलीग्राम को 2017 से दुबई से ऑपरेट किया जा रहा है। फोर्ब्स के अनुसार, डुरोव की नेट वर्थ करीब 15.5 बिलियन डॉलर है। अगर उन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है।

टेलीग्राम पर क्या हैं आरोप

फ्रांस सरकार का कहना है कि टेलीग्राम पर कंटेंट मॉडरेशन में गंभीर लापरवाही बरती गई है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए हो रहा था, जिनमें ड्रग तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और यौन शोषण सामग्री का प्रसार शामिल है। फ्रांस ने कई बार टेलीग्राम से इन गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कंपनी की ओर से इसे अनदेखा किया गया। इसी वजह से अब पावेल डुरोव की गिरफ्तारी की गई है।

क्या हो सकता है डुरोव का भविष्य

अगर पावेल डुरोव पर लगे आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है। उनकी गिरफ्तारी से टेलीग्राम की छवि पर भी असर पड़ सकता है। साथ ही, अन्य देशों में भी टेलीग्राम के संचालन पर सवाल उठ सकते हैं। अब देखना होगा कि रूस और फ्रांस इस मामले को कैसे हल करते हैं और पावेल डुरोव की आगे की रणनीति क्या होती है।

 

ये भी पढ़ें: Telegram CEO पावेल ड्यूरोव प्राइवेट जेट से जा रहे थे, फ्रांस में हवाई अड्डे पर किये गये गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, इजरायल-हिजबुल्लाह के टकराव से दुनिया पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

Anjali Singh

Recent Posts

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

5 minutes ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

3 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

3 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

3 hours ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

3 hours ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

3 hours ago