नई दिल्ली: दुनिया में सुपर पावर, विकसित और परमाणु शक्ति संपन्न गुयाना की ये घटना इस समय पूरी दुनिया को हैरान कर रही है. जहां इस बार की घटना स्कूलों में अक्सर होने वाले लोमहर्षक गोलीकांडों से भी भयावह है. जहां एक टीचर ने जब छात्रा से मोबाइल छीन लिया तो गुस्साई छात्रा ने पूरे […]
नई दिल्ली: दुनिया में सुपर पावर, विकसित और परमाणु शक्ति संपन्न गुयाना की ये घटना इस समय पूरी दुनिया को हैरान कर रही है. जहां इस बार की घटना स्कूलों में अक्सर होने वाले लोमहर्षक गोलीकांडों से भी भयावह है. जहां एक टीचर ने जब छात्रा से मोबाइल छीन लिया तो गुस्साई छात्रा ने पूरे स्कूल को ही आग के हवाले कर दिया. इस घटना में 20 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्कूल को आग के हवाले करने वाली सिरफिरी छात्र की उम्र महज 14 साल है जिसने बौखलाहट में 20 लोगों की जान ले ली. इतना ही नहीं आरोपी छात्रा खुद भी झुलस गई है जिसका इलाज किया जा रहा है. एक समाचार रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना की है जो बीते सोमवार की रात महदिया सेकेंडरी स्कूल के गर्ल्स होस्टल में हुई. सोमवार की रात इस हॉस्टल में आग लग गई थी. संदिग्ध हालातों में लगी इस आग ने स्कूल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया.
ये आग इतनी भीषण थी कि इससे पहले कोई कुछ भी समझ पाता 20 लोगों की जान जा चुकी थी. दमकल की गाड़ियां जब घटनास्थल पर पहुंची तब तक आग बेकाबू होकर फैल चुकी थी. आग जब तक बुझती तब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मौके से 14 साल की एक छात्रा समेत 10 जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पूछताछ के बाद आरोपी छात्रा ने बताया कि वह स्कूल प्रशासन से नाराज़ थी इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार छात्रा फ़ोन के जरिए उम्रदराज इंसान के संपर्क में थी जिसपर टीचर का आपत्ति जाहिर करना छात्रा को पसंद नहीं आया. हालांकि आग लगने से पहले ही 14 वर्षीय छात्रा ने इस घटना को अंजाम देने की धमकी दी थी. इस दौरान स्कूल प्रशासन भी सजग हो गया था लेकिन घटना को रोकने में सफल नहीं रहा.
तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत