नई दिल्ली: तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन आज तीन दिन के अपने भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तंजानिया के किसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा 8 सालों के लंबे अंतराल के बाद हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अपनी भारत यात्रा के दौरान तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी. साथ ही पीएम मोदी के साथ एक द्विपक्षी बैठक में भी हिस्सा लेने की खबर है.
तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन आज से अपने दिन की भारत यात्रा पर आने वाली है. उनकी इस यात्रा को लेकर मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत पहुंचने के बाद आज राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी साथ ही साथ विस्तृत द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. उनकी इस यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें कहा गया है कि उनकी यह यात्रा तंजानिया और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करेगी. बता दें कि तंजानिया के किसी भी राष्ट्रपति की भारत की यह यात्रा 8 साल की अवधि के बाद हो रही है.
बता दें कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बीते 2 से 5 अक्टूबर तक तंजानिया की यात्रा पर थे. उनकी इस यात्रा पर कहा गया कि सेना प्रमुख की यात्रा के बाद भारत और तंजानिया के बीच लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी. बता दें अपनी यात्रा के दौरान जनरल मनोज पांडे ने मेजर जनरल विल्बर्ट ऑगस्टीन इबुगे कमांडेंट से मुलाकात की और दोनों देशों के रक्षा संबंध पर चर्चा की.
अफगानिस्तान के बाद अंडमान सागर में तड़के 3:20 पर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.3 की तीव्रता
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…