इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान के लिए दुखती नस बनता जा रहा है। अब तालिबान ने पाकिस्तान की जेल तोड़कर मिलिट्री सेंटर पर भी कब्जा जमा लिया है। यहां तैनात सेना को भी आतंकियों ने दो दिन तक बंधक बनाकर रखा था।
खबरों के मुताबिक़, तहरीक-ए-तालिबान एक आतंकी संगठन है जो अफगान तालिबान से अलग हो गया था। अधिकारियों को बंधक बनाने के बाद उन्होंने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा, लेकिन उन पर आम सहमति नहीं बन पाई. यही वजह है कि अब भी टीटीपी के 8 पाकिस्तानी अफसरों को बंधक बनाकर रखा गया है। पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए 30 लोगों पर कथित तौर पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया गया था। अब भागने के बाद ये आतंकी बिना किसी दिक्कत के अफगानिस्तान जाना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से रास्ता साफ करने की मांग की है.
बताते चलें कि यह घटना पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर हुई जिस जगह को बानू कहा जाता है। पहले पूरा क्षेत्र उजाड़ था और एक जनजाति थी। सूत्रों का कहना है कि जब आतंकी पकड़े गए तो यहाँ की आबो हवा बिल्कुल ठीक थी. पुलिस सभी से पूछताछ में लगी थी। लेकिन इसी बीच आतंकियों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनके हथियार जब्त कर लिए। बाद में उन्होंने वहां उत्पात मचाया और अधिकारियों को बंधक बना लिया।
इस पर अधिकारियों का कहना है कि सरकार और आतंकियों के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता है और फिलहाल कुछ अधिकारियों को आतंकियों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि आतंकी चाहते हैं कि वो बंधक अधिकारियों के साथ जमीन या हवाई मार्ग से अफगानिस्तान जाएंगे जिसके बाद इन बंधकों को वहां दोनों देशों की सीमा के पास छोड़ देंगे। कहा जाता है कि पाकिस्तान ने अपने अधिकारियों को मुक्त करने में अफगान सरकार से मदद मांगी है।
इसी बीच एक और घटना घटी। किसी ने पाकिस्तानी अधिकारियों को बंधक बनाए जाने का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। जिसके बाद अब यह वायरल हो रहा है। पाकिस्तान का दावा है कि यह केवल उसके अधिकारियों का वीडियो है। इसमें एक में आतंकी पुलिस से बरामद हथियारों से लैस हैं। वीडियो ने भी मचाया बवाल बार-बार बंधकों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…