PAK पर तालिबान का सितम, मिलिट्री सेंटर पर कब्ज़े के बाद हर ओर दहशत

इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान के लिए दुखती नस बनता जा रहा है। अब तालिबान ने पाकिस्तान की जेल तोड़कर मिलिट्री सेंटर पर भी कब्जा जमा लिया है। यहां तैनात सेना को भी आतंकियों ने दो दिन तक बंधक बनाकर रखा था।   खबरों के मुताबिक़, तहरीक-ए-तालिबान एक आतंकी संगठन है जो अफगान तालिबान से अलग […]

Advertisement
PAK पर तालिबान का सितम, मिलिट्री सेंटर पर कब्ज़े के बाद हर ओर दहशत

Amisha Singh

  • December 20, 2022 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान के लिए दुखती नस बनता जा रहा है। अब तालिबान ने पाकिस्तान की जेल तोड़कर मिलिट्री सेंटर पर भी कब्जा जमा लिया है। यहां तैनात सेना को भी आतंकियों ने दो दिन तक बंधक बनाकर रखा था।

 

खबरों के मुताबिक़, तहरीक-ए-तालिबान एक आतंकी संगठन है जो अफगान तालिबान से अलग हो गया था। अधिकारियों को बंधक बनाने के बाद उन्होंने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा, लेकिन उन पर आम सहमति नहीं बन पाई. यही वजह है कि अब भी टीटीपी के 8 पाकिस्तानी अफसरों को बंधक बनाकर रखा गया है। पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए 30 लोगों पर कथित तौर पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया गया था। अब भागने के बाद ये आतंकी बिना किसी दिक्कत के अफगानिस्तान जाना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से रास्ता साफ करने की मांग की है.

 

आतंकवादियों की सरकार से ये मांग

बताते चलें कि यह घटना पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर हुई जिस जगह को बानू कहा जाता है। पहले पूरा क्षेत्र उजाड़ था और एक जनजाति थी। सूत्रों का कहना है कि जब आतंकी पकड़े गए तो यहाँ की आबो हवा बिल्कुल ठीक थी. पुलिस सभी से पूछताछ में लगी थी। लेकिन इसी बीच आतंकियों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनके हथियार जब्त कर लिए। बाद में उन्होंने वहां उत्पात मचाया और अधिकारियों को बंधक बना लिया।

सरकार व आतंकवादी दोनों असहमत

इस पर अधिकारियों का कहना है कि सरकार और आतंकियों के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता है और फिलहाल कुछ अधिकारियों को आतंकियों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि आतंकी चाहते हैं कि वो बंधक अधिकारियों के साथ जमीन या हवाई मार्ग से अफगानिस्तान जाएंगे जिसके बाद इन बंधकों को वहां दोनों देशों की सीमा के पास छोड़ देंगे। कहा जाता है कि पाकिस्तान ने अपने अधिकारियों को मुक्त करने में अफगान सरकार से मदद मांगी है।

 

वीडियो ने भी मचाया बवाल

इसी बीच एक और घटना घटी। किसी ने पाकिस्तानी अधिकारियों को बंधक बनाए जाने का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। जिसके बाद अब यह वायरल हो रहा है। पाकिस्तान का दावा है कि यह केवल उसके अधिकारियों का वीडियो है। इसमें एक में आतंकी पुलिस से बरामद हथियारों से लैस हैं। वीडियो ने भी मचाया बवाल बार-बार बंधकों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

 

 

Advertisement