Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • तालिबान का बज गया डंका, पहले दाढ़ी रखो, फिर मिलेगी नौकरी… अनैतिक मूवी बेचने पर लगी रोक

तालिबान का बज गया डंका, पहले दाढ़ी रखो, फिर मिलेगी नौकरी… अनैतिक मूवी बेचने पर लगी रोक

नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर जब से तालिबान ने कब्जा किया है, तब से वहां सख्त कानून लगा दिए गए है. वहीं अगर इसका पालन अगर कोई नहीं करता है, तो उसको कड़ी सजा दी जाती है. हाल ही में वहां के तालिबान मिनिस्ट्री ने 280 से ज्यादा पुलिस वालों को नौकरी से निकाल दिया गया […]

Advertisement
Taliban sting has been sounded first keep beard then you get job ban selling immoral movies
  • August 21, 2024 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर जब से तालिबान ने कब्जा किया है, तब से वहां सख्त कानून लगा दिए गए है. वहीं अगर इसका पालन अगर कोई नहीं करता है, तो उसको कड़ी सजा दी जाती है. हाल ही में वहां के तालिबान मिनिस्ट्री ने 280 से ज्यादा पुलिस वालों को नौकरी से निकाल दिया गया है. हालांकि उन्हें इसलिए निकाला गया है, क्योंकि उन्होंने दाढ़ी नहीं रखी थी.

 

हिरासत में लिया गया

 

बता दें कि इससे पहले भी वहां ‘अनैतिक कृत्यों’ को लेकर 13000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था. हालांकि मंत्रालय ने बताया कि जो लोग को हिरासत में लिया गया था, उनमें से आधे को 24 घंटे बाद ही रिहा कर दिया गया है. अब तालिबान में दाढ़ी ना रखने की वजह से वहां के सुरक्षाबलों को अपनी नौकरी से निकाल दिया गया. तालिबान मंत्रालय में योजना और विधान के निदेशक मोहिबुल्लाह मोखलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्मेलन में घोषणा की.

 

सुरक्षा बल को निकाला गया

 

उन्होंने बताया कि पिछले साल 21328 म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स को नष्ट कर दिया था. साथ ही अफगानिस्तान में कंप्यूटर ऑपरेटरों को अनैतिक मूवी को बेचने पर भी रोक लगाई गई थी. आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामी कानून के मुताबिक दाढ़ी की आवश्यकता का पालन नहीं करने के वजह से 281 सुरक्षा बल के सदस्यों को निकाल दिया गया था. तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया था और काबुल में पूर्व महिला मंत्रालय के परिसर को अपने कब्जा लिया था.

 

ये भी पढ़ें: ठीक से नहीं पहनी है… पुरुष रेप करेंगे, महिला ने बताई सच्चाई, आखिर ऐसा क्या किया

 

Advertisement