Taliban News नई दिल्ली, Taliban News अफगानिस्तान में पिछले साल के अगस्त से ही लड़कियों के स्कूल बंद करवा दिए गए थे. अब एक बार स्कूल खुलते ही लड़कियों को आशा थी कि वह अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी. लेकिन ऐसा न हो सका. स्कूल खुलते ही तालिबान ने एक बार फिर अपना फरमान […]
नई दिल्ली, Taliban News अफगानिस्तान में पिछले साल के अगस्त से ही लड़कियों के स्कूल बंद करवा दिए गए थे. अब एक बार स्कूल खुलते ही लड़कियों को आशा थी कि वह अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी. लेकिन ऐसा न हो सका. स्कूल खुलते ही तालिबान ने एक बार फिर अपना फरमान जारी कर दिया.
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के कबूल में स्कूल खोलने के केवल कुछ घंटों के बाद ही स्कूलों को बंद करवा दिया गया. हालांकि इसके पीछे की वजह को साफ़ नहीं किया गया है. काबुल के पश्चिम में स्थित इस स्कूल में काफी हलचल थी. तालिबान के फिर से कब्ज़े के बाद स्कूल पिछले साल अगस्त से बंद थे. लंबे समय बाद लड़कियों ने जैसे ही स्कूल में प्रवेश किया और डेस्कों पर से धुल हटाई की तभी तालिबान की ओर से एक और फरमान जारी कर दिया गया. जिसमें अगले आदेश तक स्कूलों को फिर बंद किया जाना था. ये सुनते ही मानों उन सभी अफगानी छात्राओं की आंखें भर आयीं. उनके सपनो पर प्रश्नचिन्ह लग गया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
Afghsn girls crying after discovering the ban on their education continues. The Taliban had promised they would be able to return to their schools today. A broken promise. Cruel to put these teenage girls through this #LetAfghanGirlsLearn pic.twitter.com/rMZtixxtwF
— Yalda Hakim (@SkyYaldaHakim) March 23, 2022
लड़कियों की आंखों से आसूं आने लगे और वह फफकते हुए ज़मीन पर बैठ गयीं. इन सभी दृश्यों को ट्विटर पर वीडियो द्वारा साझा किया जा रहा है. जहां अफगानिस्तान के काबुल में स्थित स्कूलों में लड़कियों को रोते हुए और अपना दुख जाहिर करते देखा जा सकता है.
Holding back tears, this Afghan girl begs the Taliban to let her get an education "We want to study, please let us study." Heartbroken Afghan girls have been denied access to their schools. A broken promise by the Taliban who said they could return today #LetAfghanGirlsLearn pic.twitter.com/cgMWRdClTe
— Yalda Hakim (@SkyYaldaHakim) March 23, 2022
संयुक्त राष्ट्र के दूत डेबोरा लियोन ने लड़कियों के लिए स्कूल बंद करने वाली इस रिपोर्ट को परेशान करने वाला बताया है. उन्होंने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यदि ये बात सच है तो इसके पीछे आखिर क्या कारण है?’ बता दें अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता काबिज़ के बाद भी कोरोना से बचाव को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन इसके कुछ महीने बाद ही छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे. जो की अब तक बड़ी कक्षा की लड़कियों के लिए बंद हैं.
मामले पर नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला का भी ट्वीट सामने आया है. #LetAfghanGirlsLearn के साथ उन्होंने भी अफगानी लड़कियों की शिक्षा की वकालत की है.
I had one hope for today: that Afghan girls walking to school would not be sent back home. But the Taliban did not keep their promise. They will keep finding excuses to stop girls from learning – because they are afraid of educated girls and empowered women. #LetAfghanGirlsLearn
— Malala Yousafzai (@Malala) March 23, 2022
इसी बीच तालिबान द्वारा स्कूलों को अचानक बंद करवाए जाने को लेकर आशंका जताई जा रही है कि तालिबान अफगानिस्तान में शिक्षा का अधिकार भी बंद करने जा रहा है. बता दें ऐसा ही तालिबान द्वारा 1996 से 2001 के बीच उसकी सत्ता के पहले साल के बीच किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इस मुद्दे को एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बने हुआ है. जहां शिक्षा का अधिकार अब तालिबान शासन की सहायता और मान्यता पर बातचीत का महत्वपूर्ण बिंदु है.