तालिबान के शरणार्थी एवं पुनर्वास मंत्री खलील हक्कानी की बुधवार (11 दिसंबर) को काबुल में एक बम विस्फोट में मौत हो गई। खलील हक्कानी नेटवर्क का एक वरिष्ठ सदस्य था और तालिबान के आंतरिक मंत्री और वरिष्ठ नेता सिराजुद्दीन हक्कानी का चाचा भी था. मस्जिद बम विस्फोट में तालिबान के वरिष्ठ सदस्य और मंत्री खलील हक्कानी की मौत से अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता को बड़ा झटका लगा है।
नई दिल्ली: तालिबान के शरणार्थी एवं पुनर्वास मंत्री खलील हक्कानी की बुधवार (11 दिसंबर) को काबुल में एक बम विस्फोट में मौत हो गई। खलील हक्कानी नेटवर्क का एक वरिष्ठ सदस्य था और तालिबान के आंतरिक मंत्री और वरिष्ठ नेता सिराजुद्दीन हक्कानी का चाचा भी था। खलील हक्कानी अफगानिस्तान में आने वाले शरणार्थियों की समस्या को संभाल रहे थे. आपको बता दें कि खलील हक्कानी की हक्कानी नेटवर्क में काफी अहम भूमिका थी.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (11 दिसंबर) को घटना के वक्त तालिबान नेता खलील हक्कानी मस्जिद के अंदर थे। इसी बीच एक शक्तिशाली बम विस्फोट से मस्जिद पूरी तरह नष्ट हो गयी. मस्जिद में बम धमाके के बाद खलील हक्कानी की मौत की खबर सामने आई। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मस्जिद में हुए धमाके में कितने लोगों की मौत हुई है. उधर, तालिबान सरकार ने अभी तक तालिबान नेता खलील हक्कानी की मौत की पुष्टि नहीं की है.
हक्कानी परिवार तालिबान के सबसे शक्तिशाली गुटों में से एक है। जिसकी जड़ें अफगानिस्तान के काबुल से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक फैली हुई हैं. गौरतलब है कि हक्कानी नेटवर्क को आतंकवादी संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है। तालिबान ने अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों पर अपना प्रभाव स्थापित कर लिया है। खलील हक्कानी की बात करें तो अमेरिका ने खलील हक्कानी के सिर पर 5 मिलियन डॉलर (मौजूदा समय में करीब 42 करोड़ 41 लाख भारतीय रुपये) का इनाम रखा था.
मस्जिद बम विस्फोट में तालिबान के वरिष्ठ सदस्य और मंत्री खलील हक्कानी की मौत से अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता को बड़ा झटका लगा है। खलील लंबे समय से तालिबान के लिए एक महत्वपूर्ण सैन्य और राजनीतिक स्तंभ रहे हैं। खलील के नेतृत्व में तालिबान ने काफी प्रगति की है. हालांकि, बम धमाके में खलील हक्कानी की मौत को लेकर तालिबान की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन ये घटना तालिबान और हक्कानी परिवार के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी का हुआ पारा हाई, गुंडे-मवाली की लगी वाट, ऐसा दिया आदेश थर-थर कांप उठेगी रूह