नई दिल्ली: सोमवार को पकिस्तान के पेशावर में हुए हमले में सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई है. हमले में 101 लोगों की मौत हो गई है. 250 से अधिक लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. अब पकिस्तान ने इस आत्मघाती हमले के लिए अफगानी तालिबान को […]
नई दिल्ली: सोमवार को पकिस्तान के पेशावर में हुए हमले में सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई है. हमले में 101 लोगों की मौत हो गई है. 250 से अधिक लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. अब पकिस्तान ने इस आत्मघाती हमले के लिए अफगानी तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से आए इस आरोप पर तालिबान की भी प्रतिक्रिया आ गई है.
पकिस्तान के इस आरोप पर तालिबान ने कहा है कि वह अपने देश में हो रही हिंसा के लिए उन्हें दोष न दे. अफगानी तालिबान शासन में नियुक्त विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का बयान सामने आया है. बीते बुधवार उन्होंने कहा था कि “पाकिस्तानी अधिकारियों को अफगानिस्तान को दोष देने के बजाय अपने देश में आतंकवादी हिंसा के पीछे के कारणों को देखना जरूरी है.” बता दें, अफगानिस्तान के विदेशी मंत्री का ये बयान उस समय में आया है जब दो दिन पहले ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि पेशावर में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी.
अफगानी विदेश मंत्री ने यह बयान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक नशा मुक्ति उपचार केंद्र का उद्घाटन करते हुए दिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सरकार को पेशावर बमबारी की गंभीर जांच शुरू करने की सलाह दी. आमिर खान मुत्तकी ने ज़ोर देते हुए कहा है कि आतंकवाद का केंद्र अफगानिस्तान नहीं था, यदि ऐसा होता तो दूसरे देशों में भी आतंकी हमले होते. उनके शब्दों में, “यदि आतंकवाद अफगानिस्तान से निकला होता तो इसका प्रभाव केवल पकिस्तान पर ही नहीं पड़ता बल्कि चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान या ईरान पर भी पड़ता.”
आगे अफगानी विदेश मंत्री ने कहा कि “हमें एक-दूसरे को आतंकवाद पर दोष देने के बजाय सहयोग करना होगा. दोनों देश एक-दूसरे के भाई हैं और शांतिपूर्ण माहौल में काम करना चाहते हैं.”
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बीते मंगलवार को पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए तालिबान-पाकिस्तानी (टीटीपी) परपेशावर में हुए हमले का आरोप लगाया था. पकिस्तान का आरोप था कि हमलावर पड़ोसी देश अफगानिस्तान से ऑपरेट कर रहे थे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार